×

केजरीवाल बाेेले-राहुल जी मोदी से डील बंद करें, कब करेंगे पीएम के निजी भ्रष्टाचार का खुलासा?

By
Published on: 17 Dec 2016 11:11 AM IST
केजरीवाल बाेेले-राहुल जी मोदी से डील बंद करें, कब करेंगे पीएम के निजी भ्रष्टाचार का खुलासा?
X

नई दिल्ली: दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह मोदी से डील करना बंद करें। केजरीवाल ने कहा कि राहुल को पीएम मोदी के निजी भ्रष्‍टाचार का खुलासा करना चाहिए। केजरीवाल ने नोटबंदी को खराब स्‍कीम बताते हुए कहा कि इसमें सरकार की नियत खराब है इसे लागू भी गलत किया गया है।

केजरीवाल ने मोदी के पॉलिटिकल पार्टी की ब्‍लैकमनी को ह्रवाइट करने के फैसले पर तंज कसा है। केजरीवाल ने कहा कि जब सबकी जांच हो रही है तो बीजेपी की भी जांच होनी चाहिए। अगर एक नए पैसे का चंदा किसी भी पार्टी के पास आता है तो उसकी जांच होनी चाहिए।

क‍ेजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल पर कसा तंज

कांग्रेस उपाध्यक्ष की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी से पूछा है कि वो आखिर कब पीएम मोदी के निजी भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी से किसानों के मुद्दों को लेकर मुलाकात की थी।



आगे की स्‍लाइड में पढ़ें किसानों की समस्‍याओंं को लेकर रहुल ने की थी मोदी से मुलाकात ...

किसानों की समस्‍याओंं को लेकर रहुल ने की थी मोदी से मुलाकात

पीएम पर निजी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था। शुक्रवार सुबह 10 बजे राहुल ने पीएम से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया। किसानों की हालत को लेकर मोदी ने कुछ कहा नहीं सिर्फ सुनते रहे। हालांकि उन्‍होंने यह माना कि किसानों की हालत गंभीर है, लेकिन इस पर वह कुछ नहीं बोले । उन्‍होंने राहुल से बस इतना कहा कि ‘मिलते रहा करें’।

राहुल ने दो दिन पहले पीएम पर निजी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था उन्होंने कहा था कि मेरे पास पीएम मोदी के निजी भ्रष्टाचार की जानकारी है और संसद में अगर मुझे बोलने दिया गया तो मैं इसका खुलासा कर दूंगा। यही कारण है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। मोदी जी बातचीत करने से घबरा रहे हैं। अलग-अलग राज्यों से 2 करोड़ किसानों के दस्तखत लेने के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब की ओर से कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने संसद में पीएम मोदी से मुलाकात की।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें नोटबंदी को राहुल ने बताया था बड़ा स्‍कैम...

नोटबंदी को राहुल ने बताया था बड़ा स्‍कैम

राहुल ने कहा कि नोटबंदी हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है। मैं हाउस के अंदर demonetization पर बोलना चाहता हूं, लेकिन ये मुझे रोक रहे हैं। मोदी सरकार के लोग पहले चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन अब बहस नहीं करना चाहते।

राहुल ने कहा कि “नोटबंदी पर मैं मोदी जी से संसद में बात करना चाहता हूं। लेकिन मुझे रोका जा रहा है।”

राहुल ने कहा “इस मसले पर मैं सदन में बोलने को तैयार हूं। मैं इस तरह से अपनी बात रखूंगा कि मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे।”

मोदी जी पूरे देश में बात कर रहे हैं लेकिन हाउस में बैठने को तैयार नहीं हैं। आखिर क्या घबराहट है।

रिजिजू ने दिया जवाब

पीएम मोदी पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने जवाब दिया है। रिजिजू ने कहा खुद स्कैम करने वाले किस मुंह से यह आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सद में शुरुआत से चर्चा से भागती आ रही है। इस पूरे सत्र में अभी तक ये लोग सदन में हंगामा करते रहे हैं। देश पीएम मोदी के निर्णय के साथ है।

Next Story