×

Delhi: 'इस बार जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या PM मोदी देंगे इस्तीफा', घर रेनोवेशन मामले पर बोले CM केजरीवाल

Delhi CM Residence Controversy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अब तक 50 से ज्यादा जांच हो चुकी है। सभी जांच हुई लेकिन कुछ नहीं मिला। कुछ मिलने वाला भी नहीं है।'

aman
Report aman
Published on: 28 Sep 2023 1:44 PM GMT (Updated on: 28 Sep 2023 1:53 PM GMT)
Delhi CM Residence Controversy
X

अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

Delhi CM Residence Controversy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आवास रेनोवेशन मामले में सीबीआई जांच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (CM Arvind Kejriwal on PM Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा, 'इस बार जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या वो (PM) इस्तीफा देंगे।'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'यह पहली बार नहीं है। प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं। अब तक 50 से अधिक जांच हो चुकी है। 33 से ज्यादा केस किए। सभी की जांच की। मगर, कुछ मिला नहीं। इस जांच का स्वागत है। कुछ मिलने वाला नहीं है। ये काम करते नहीं सिर्फ़ भाषणबाजी करते हैं।'

'केजरीवाल झुकने वाला नहीं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal Controversy) ने कहा, 'केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी फर्जी जांच कर लें। चौथी पास राजा को चुनौती है। अगर, इस जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या वो इस्तीफा देंगे।'

जब गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा?'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'अब इन्होंने सीएम आवास की सीबीआई जांच शुरू करवा दी। प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट को दिखाता है। मेरे खिलाफ जांच कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में जांच करवा चुके हैं। बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया। बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला। दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा जांच मेरी हुई होगी। किसी केस में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा। जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा?'

चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या?

केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'चौथी पास' शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने आगे लिखा, 'एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? 24 घंटे बस जांच-जांच का गेम खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं। काम तो कुछ करते नहीं। वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊँ। पर मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं, चाहे वो मेरी जितनी मर्ज़ी फ़र्ज़ी जांच करवा लें, जितने मर्ज़ी केस कर लें।'

...तो क्या पीएम मोदी इस्तीफा देंगे

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं भी उन्हें चैलेंज देता हूँ, जैसे पिछली सारी जांचों में कुछ नहीं निकला, वैसे ही अगर इस जांच में भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी इन्क्वारी करने के जुर्म में इस्तीफा देंगे?'

CBI दर्ज कर चुकी है पीई

आपको बता दें, सीबीआई ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नए सरकारी आवास के निर्माण के संबंध में दिल्ली सरकार के अज्ञात लोक सेवकों द्वारा कथित रूप से की गई अनियमितता तथा कदाचार के मद्देनजर प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज कर चुकी है। ज्ञात हो, पीई यह देखने के लिए दर्ज की जाती है कि क्या आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के वास्ते प्रथम दृष्टया कोई सामग्री है या नहीं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story