×

Delhi Coaching Centre Case : उपराज्यपाल ने की बड़ी कार्रवाई, दो अग्निशमन अधिकारियों को किया निलंबित

Delhi Coaching Centre Case : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कोचिंग सेंटर हादसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा के दो अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Dec 2024 8:09 PM IST
Delhi Coaching Centre Case : उपराज्यपाल ने की बड़ी कार्रवाई, दो अग्निशमन अधिकारियों को किया निलंबित
X

Delhi Coaching Centre Case : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कोचिंग सेंटर हादसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अग्निशमन सेवा के दो अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। बता दें कि बीती 27 जुलाई को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई थी। ये छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अग्निशमन सेवा के डिविजनल ऑफिसर वेद पाल और असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर उदय वीर सिंह को लापरवाही बरतने और जानकारी छिपाने के आरोप में निलंबित किया है। जांच के दौरान पता चला कि निलंबित किए गए अधिकारियों ने अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी करने के लिए परिसर का निरीक्षण किया था, लेकिन बेसमेंट का लाइब्रेरी के रूप में दुरुपयोग किए जाने की रिपोर्ट नहीं दी थी।

एमसीडी की भी चूक आई सामने

इसके अलावा उन्होंने मामले को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को भी नहीं भेजा है, जिसके कारण 9 जुलाई को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र गलत तरीके से जारी कर दिया गया। जांच में एमसीडी अधिकारियों की चूक को भी उजागर किया गया है, जिन्होंने अवैध लाइब्रेरी का निरीक्षण करने और उसे सील करने के अपने कर्तव्य की उपेक्षा की और सितंबर 2021 में पूर्णता-सह-अधिभोग प्रमाण पत्र जारी किया।

वहीं, क्षेत्र में अपर्याप्त जल निकासी बुनियादी ढांचे के लिए जिम्मेदार एमसीडी और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। निलंबन आदेशों के बाद मामले को आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई पर सिफारिशों के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण को भेज दिया जाएगा।

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर को राव आईएएस स्टडी सर्किल के सीईओ और समन्वयक को दी गई अंतरिम जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने मृतक छात्रों में से एक नेविन डेल्विन के पिता जे डेल्विन सुरेश की याचिका के बाद सीबीआई और कोचिंग सेंटर के सीईओ अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को नोटिस जारी किए। सुरेश की याचिका में जमानत रद्द करने और दोनों को सीबीआई हिरासत में भेजने की मांग की गई है।

इन छात्रों की हुई थी मौत

बता दें कि दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर का बेसमेंट भारी बारिश के दौरान मिनटों में जलमग्न हो गया था, जिससे बेसमेंट में तीन छात्र - तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेविन डेल्विन फंस गए थे और उनकी मौत हो गई थी। बेसमेंट का इस्तेमाल लाइब्रेरी के तौर पर किया जा रहा था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story