×

Coronavirus: दिल्ली में नहीं हैं BF.7 के मामले, प्रतिदिन 1 लाख टेस्ट के लिए तैयार..कोरोना मीटिंग के बाद बोले CM केजरीवाल

Arvind Kejriwal On Coronavirus: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोरोना मीटिंग के बाद कहा, राष्ट्रीय राजधानी में अभी Omicron Sub Variant BF.7 ला एक भी केस सामने नहीं आया है।

aman
Written By aman
Published on: 22 Dec 2022 2:01 PM GMT (Updated on: 22 Dec 2022 2:04 PM GMT)
Arvind Kejriwal On Coronavirus
X

Arvind Kejriwal (Social Media)

Arvind Kejriwal On Coronavirus: कोरोना की मौजूदा स्थिति पर गुरुवार (22 दिसंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर इमरजेंसी मीटिंग की। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 'राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन सब वेरिएंट BF.7 (Omicron Sub Variant BF.7) का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि, यहां 92 फीसदी मामले XBB वेरिएंट के हैं।'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'चीन, अमेरिका सहित अन्य अन्य देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। ये सभी नए मामले BF.7 वेरिएंट से संबंधित हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली में BF वेरिएंट का एक भी मामला नहीं आया है। इसलिए फ़िलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। हम जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अभी XBB वेरिएंट के मामले ही आ रहे हैं।'

न डरें दिल्ली वाले, प्रतिदिन 1 लाख टेस्ट करवाएंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिया कि, अगर कोरोना फैलता है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। केजरीवाल ने कहा, 'अगर जरूरत होगी तो हम लोग दिल्ली में प्रतिदिन 1 लाख टेस्ट करवाएंगे।'

केजरीवाल- हमारा लक्ष्य 36 हजार बेड की व्यवस्था करना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में पहला और दूसरा डोज लगभग शत-प्रतिशत लोगों ने लग चुका है। वो बोले, 'हमारे पास दिल्ली में कोविड के लिए 8 हजार बिस्तर हैं। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य कोरोना से संबंधित 36 हजार बेड तैयार करने का है। राष्ट्रीय राजधानी में हमारे पास 928 मिलियन टन ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता भी है।'

'मात्र 24 फीसदी लोगों ने ही ली एहतियातन खुराक'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'केवल 24 प्रतिशत लोगों ने एहतियाती खुराक ली। हम राज्य के सभी लोगों से एहतियाती खुराक लेने का आग्रह करते हैं। उन्होंने बताया, हमारे पास अभी 380 एंबुलेंस हैं। हमने और एंबुलेंस खरीदने के आदेश दिए हैं। साथ ही, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। जब भी कोई आदेश आएगा, हम उसे लागू करेंगे।'

केंद्र सहित राज्य सरकारें अलर्ट

गौरतलब है कि, भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। यही वजह ही कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 'रैंडम कोरोना जांच' (Random Corona Test) शुरू कर दी है। साथ ही, चीन सहित अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की भी जांच जारी है। चीन से आने वाले हर शख्स की जांच एयरपोर्ट पर की ही जाएगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story