TRENDING TAGS :
अभी और दिन बिताने होंगे जेल में, कोर्ट ने BRS ने के कविता को जमानत देने से इनकार
Delhi Liquor Excise Policy: ईडी का आरोप है कि बीआरएस नेता कविता शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में दक्षिण भारत के व्यापारियों और दिल्ली सरकार के बीच सूत्रधार के रूप में काम कर रही थी।
Delhi Liquor Excise Policy: आबकारी घोटाले में मामले में जेल में बंद में बीआरएस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को अभी और दिन सालाखों के पीछे रहना होगा। दिल्ली राउज़ एवेन्यू ने सोमवार को सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में बीआरएस नेता के. कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया है। के कविता पर यह फैसला पहले आना था, लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला टालते हुए 6 मई, सोमवार को आदेश सुनाने को कहा था, जिस पर दिल्ली की निचली अदालत ने सोमवार को अपना फैसला देते हुए के कविता पर जनामत देने से इनकार कर दिया। अब वह पार्टी के चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। वहीं, ईडी की गिरफ्तारी पर के कविता पर न्यायिक हिरासत 7 मई को खत्म हो रही है।
इस मामले पर कोर्ट का आया फैसला
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाले में सीबीआई और ईडी की ओर से दर्ज किए गए मामले पर सुनवाई करते हुए 24 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने सोमवार को इस सुनवाई करेत हुए बीआरएस नेता को जनामत देने से माना कर दिया है। सीबीआई ने भी कोर्ट में के कविता को जमानत न देने का अनुरोध किया था और कहा था कि अगर जमानत दी गई तो वो जांच में बाधा डाल सकती है और सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया था कि उत्पाद शुल्क नीति में संशोधन करते समय अनियमितताएं की गईं। जांच एजेंसियों ने "प्रमुख संदिग्धों" पर लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ देने, लाइसेंस शुल्क माफ करने या कम करने और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार करने का आरोप लगाया।
पहले ईडी और सीबीआई ने किया गिरफ्तार
बीआरएस नेता के कविता को शराब घोटाला मामले में पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद न्यायिक हिरासत में के कविता को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान सीबीआई ने दिल्ली की निचली अदालत से बीआरएस नेता की रिमांड अनुमित मांगी। अनुमित मिलने पर पूछताछ के बाद सीबीआई ने भी के कविता को इसी मामले पर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह अभी न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
15 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
शराब घोटाले मामले में ईडी ने के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। बाद में 11 अप्रैल को उन्हें सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि बीआरएस नेता कविता शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में दक्षिण भारत के व्यापारियों और दिल्ली सरकार के बीच सूत्रधार के रूप में काम कर रही थी।
पूर्व सीएम राव ईडी के आरोपों का किया खंडन
हालांकि, कविता के पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अपनी बेटी के खिलाफ सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घोटाला आम आदमी पार्टी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर भाजपा की पकड़ मजबूत करने के लिए केंद्र द्वारा विशेष रूप से रचा गया था। पूर्व सीएम ने दलील दी कि उनकी बेटी के कविता यह कहते हुए "निर्दोष" हैं कि "इतने बड़े नेताओं" को इतने लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जाना चाहिए।
कल न्यायिक हिरासत का आखिरी दिन
इस मामले में ईडी ने के केविता के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद संजय सिंह बाहर हैं, जबकि मनीष सिसौदिया की कई बार कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। सीएम केजरीवाल की और के केविता की 7 मई को न्यायिक हिरासत का आखिरी दिन है।