×

दिल्ली पर धुंध का साया, विमान सेवाओं पर पड़ा बुरा असर, 11 फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट

लो विजिबिलटी के वजह से 9 विमानों का रूट बदला, जयपुर-देहरादून डायवर्ट हुईं फ्लाइट्स, यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Nov 2024 3:41 PM IST (Updated on: 18 Nov 2024 3:50 PM IST)
दिल्ली पर धुंध का साया, विमान सेवाओं पर पड़ा बुरा असर, 11 फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट
X

18 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गॉंधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धुंध के कारण उत्पन्न हुई लो विजिबिलटी के कारण दिल्ली में लैंड करने वाली 9 फ्लाइट्स को जयपुर और देहरादून की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान 8फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट और देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट्स को "कैप्टन मिनिमा" के तहत दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। खराब मौसम को लेकर सोमवार सुबह ही दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी यात्रियों के लिए जारी कर दी गई थी। एडवाइजरी में कहा गया था कि सारे यात्रियों को यह सूचना दी जाती है कि लो विजिबिलटी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली

देश की राजधानी दिल्ली का फिलहाल बुरा हाल है। यहां की हवा जहरीली हो चुकी है। हालात इस कदर खराब हैं कि आज यानी सोमवार से प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए ग्रेप-4 को लागू किया जा रहा है। सोमवार सुबह 6 बजे औसत दिल्ली में औसत AQI 481 पर था और सभी जगहों पर गंभीर प्लस श्रेणी (450 प्लस) में है। इस मौसम में देश की राजधानी की हवा अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच चुकी है।

सोमवार सुबह-सुबह एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे हुए नजर आए। राजधानी में हालात इस कदर खराब हो चुका है कि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। ग्रेप-4 नियम भी आज से लागे कर दिए गए हैं। सरकार ऑड-ईवन, ऑफ़लाइन कक्षाओं को पूरी तरह बंद करने, कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति और अन्य आपातकालीन उपायों जैसे निर्णय ले सकती है।

आज से लागू हो रहा है GRAP-4

राजधानी में हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए सोमवार से यहां ग्रेप-4 को लागू किया जा रहा है। बीती रात राजधानी दिल्ली का औसत AQI 475 जा पहुंचा और करीब-करीब हर महत्वपूर्ण जगहों पर एक्यूआई का लेवल 400 के पार ही रहा।

एनसीआर की हालत भी गंभीर

केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में जहां औसत एक्यूआई 481 रहा है तो वहीं नोएडा में 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में एक्यूआई 446 और फरीदाबाद एक्यूआई 320 रहा है। आने वाले कुछ दिनो तक दिल्ली के हालात में कोई सुधार भी नहीं दिख रहा है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story