×

Delhi Suicide: CRPF के एएसआई ने खुद की ली जान, आईबी डायरेक्टर के आवास पर था तैनात

Delhi Suicide: घटना शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले राजबीर कुमार आईबी डायरेक्टर के आवास पर तैनात थे।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Feb 2023 5:28 AM GMT
Delhi CRPF ASI commits suicide
X

Delhi CRPF ASI commits suicide (photo: social media )

Delhi Suicide: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी घटना घटी है। CRPF के एएसआई राजबीर कुमार ने अपने सर्विस गन से खुद को शूट कर लिया। कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले राजबीर कुमार आईबी डायरेक्टर के आवास पर तैनात थे। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है ।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी राजबीर कुमार की उम्र 53 साल है। वो पिछले दिनों छुट्टियों पर था और कल ही ड्यूटी पर लौटा था। शुक्रवार शाम सवा चार बजे आईबी निदेशक तपन कुमार डेका के आधिकारिक आवास पर उसने एके 47 से अपने आप को दो गोलियां मारी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस बारे में मृतक पुलिसकर्मी के परिवार से भी पूछताछ कर सकती है ताकि पता चल सके कि आत्महत्या की वजह पारिवारिक तो नहीं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

दिल्ली में किसी पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल सितंबर में प्रसाद नगर थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के एएसआई मनोज कुमार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना थाने के अंदर बैरक में घटी थी। एएसआई मनोज कुमार ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया था। घटना से महज एक साल पहले ही उनकी प्रसाद नगर थाने में नियुक्ति हुई थी।

सीबीआई के अफसर ने किया था सुसाइड

पिछले साल सितंबर में ही दिल्ली में एक और अफसर ने सुसाइड कर लिया था। सीबीआई में लीगल एडवाइजर के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार ने दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने आवास में फांसी लगा ली थी। दिल्ली पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें उन्होंने इस चरम फैसले के लिए किसी अन्य को जिम्मेदार नहीं ठहराया था।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story