TRENDING TAGS :
Sonu Matka Encounter: दिल्ली डबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, मेरठ बागपत रोड पर हुई 12 राउंड की फायरिंग
Sonu Matka Encounter: दिल्ली में हुए डबल मर्डर का मुख्य आरोपी सोनू मटका का एनकाउंटर हो गया।
Sonu Matka Encounter: दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी अनिल उर्फ़ सोनू मटका का पुलिस द्वारा एनकाउंटर हो गया। एनकाउंटर में आरोपी मारा जा चुका है। यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुआ। पहले पुलिस द्वारा गोली मारे जाने पर आरोपी घायल हो गया था उसकेपैर में गोली लगी थी। बाद में उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह एनकाउंटर मेरठ बागपत रोड पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुई। मुठभेड़ में पुलिस और वांटेड सोनू मटका के बीच 12 राउंड फायरिंग हुई। बता दें कि सोनू फर्श बाजार में चाचा-भतीजा हत्याकांड में वांटेड आरोपी था।
50 हजार रूपए का था ईनामी
डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी सोनू मटका के ऊपर 50 हजार रूपए का इनाम घोषित था। दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपी इस समय टीपी नगर इलाके में है। जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, यूपी एसटीएफ टीम की मदद से टीपी नगर इलाके में गई जहाँ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान सोनू ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। जिसकी जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा सोनू वांटेड के ऊपर गोली चलाई गई। दोनों ओर से कुल 12 राउंड की फायरिंग हुई। जिसमें सोनू घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया जिससे वहीँ उसकी मौत हो गई।
चाचा भतीजे की हुई थी हत्या
31 अक्टूबर की रात को दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना इलाके की बिहारी कॉलोनी में आकाश उर्फ छोटू (40) और उनके भतीजे ऋषभ (16) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिवाली के दिन हुए इस मर्डर से पूरे दिल्ली में सनसनी फ़ैल गई थी। बाद में जो जानकारी सामने आई थी उसमें पता चला था कि इस घटना को शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका ने अंजाम दिया था। हमले के समय सोनू के साथ एक नाबालिग भी मौजूद था। बता दे की जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस दौरान मृतक चाचा भतीजे घर के बाहर खड़े थे और त्योहार मना रहे थे। इसी बीच वहां आरोपी स्कूटी से पहुंचे। पहले उन्होंने आकाश के पैर छुए फिर उन्हें गोली मार दी। उसके बाद उनके भतीजे की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।