×

Delhi Election 2025 : दिल्ली में बीजेपी का ये दिग्गज नेता देगा केजरीवाल को टक्कर! 'आप' में मची खलबली

Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी सत्ता में फिर से वापसी करने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है और बीजेपी के हर दांव को फेल करना चाहती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत के बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Dec 2024 5:57 PM IST (Updated on: 25 Dec 2024 6:54 PM IST)
Delhi election 2025
X

सांकेतिक तस्वीर (Pic - Social Media)

Delhi Election 2025 : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती हुई दिख रही है। एक ओर आम आदमी पार्टी सत्ता में फिर से वापसी करने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है और बीजेपी के हर दांव को फेल करना चाहती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत के बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है। बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतार दिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी भी प्रवेश वर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। ऐसे में कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं, जिसमें बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर। उन्होंने आगे लिखा, ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आएं।

उन्होंने आगे कहा कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी। पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे। मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूं। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट ख़रीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे, लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि आप रोज़ इनके घर कल से पैसे लेने जाइए।

काम करते तो वोट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में दावा किया कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी? उन्होंने बीजेपी पर प्रहार किया और कहा कि इनका एक नेता और पैसे बांटते पकड़ा गया। अगर दस साल मुझे गालियां देने की बजाय जनता के लिए कुछ काम करते तो आज चुनाव में इस तरह वोट ख़रीदने की ज़रूरत न पड़ती।

गिरफ्तार करने की मांग

दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आज दिल्ली पुलिस, ईडी और सीबीआई से छापेमारी करती है तो पूरी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा पैसे बांटते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं।

बड़े चेहरे पर दांव लगा सकती है बीजेपी

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। दिल्ली में बीते 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है। सत्ता में वापसी के लिए आम आदमी पार्टी पूरी कोशिश जुट गई है और बीजेपी के हर दांव को फेल करना चाहती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव में कोई गलती नहीं करना चाहती है। वह यहां उन्हीं नेताओं को टिकट देगी, जिनकी लोकप्रियता के साथ ही विवादित नहीं हैं। इसके साथ सीएम फेस पर भी बड़े चेहरे पर दांव लगा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश वर्मा का नाम इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह, मीनाक्षी लेखी का भी नाम सामने आ रहा है।

बता दें कि दिल्ली की राजनीति में प्रवेश वर्मा चर्चित चेहरा है, उनकी छवि हिन्दूवादी नेता की है। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं। वह दिल्ली सरकार का समय-समय पर विरोध करते रहे हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story