×

Delhi Election 2025: मतदान के दौरान दिल्ली के सीलमपुर और जंगपुरा में झड़प, पुलिस से बहस करते नजर आए सिसोदिया

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान सीलमपुर और जंगपुरा में बवाल हो गया है। पैसे बांटने और फर्जी वोटिंग का दावा किया गया।

Sakshi Singh
Published on: 5 Feb 2025 1:36 PM IST (Updated on: 5 Feb 2025 1:53 PM IST)
Delhi Election 2025 Voting Chaos in Seelampur Jangpura and  Assembly
X

Delhi Election 2025 Voting Chaos in Seelampur Jangpura and Assembly

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान सीलमपुर और जंगपुरा में बवाल हो गया है। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक बिल्डिंग में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है।

सिसोदिया यहां पुलिस से बहस करते हुए भी नजर आए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सीलमपुर में फर्जी वोटिंग होने का दावा किया है। बीजेपी का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की है।

भाजपा प्रत्याशी का आप पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है। कहा कि पार्टी ने बुर्के की आड़ में बाहर से महिलाओं को लाकर मतदान में धांधली की योजना को अंजाम दिया जा रहा है।कुछ महिलाओं ने शिकायत की है कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। उन्‍होंने अपनी उंगलियां दिखाई जिसमें स्‍याही के निशान नहीं थे। सीलमपुर से भाजपा प्रत्याशी ने आम आदमी पार्टी पर बेईमानी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। साथ ही हर मतदान केंद्र पर लगभग 200-300 लोगों को तैनात करने का भी आरोप लगाया। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी चाल बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।

आप ने शेयर किया वीडियो

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर 20 सेकंड का एक विडियो शेयर कर पोस्ट किया है, पोस्ट में बीजेपी आरोप लगाते हुए लिखा गया है, ''जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी। जंगपुरा विधानसभा में BJP के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। @ECISVEEP अगर जरा भी गैरत बची है तो संविधान के इन हत्यारों के खिलाफ एक्शन लें।

AAP का विडियो




Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story