×

Delhi Election Results: बीजेपी हार रही है बौखलाहट सीधे दिख रही है, AAP ने ACB पर भी उठाए सवाल

Delhi Election Results: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर ACB की टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह के आवास पर जांच करने पहुंची है। आप ने कहा कि बीजेपी हार रही है। बौखलाहट सीधी दिख रही है।

Sakshi Singh
Published on: 7 Feb 2025 4:35 PM IST
Delhi Election Results
X

Delhi Election Results

Delhi Election Results: दिल्ली में सियासी हाई बोल्टेज ड्रामा चल रहा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर शुक्रवार को एसीबी की टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह के आवास पर जांच करने पहुंची है। इस पर आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है।

दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा AAP के विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच करने के लिए ACB यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है।

संजीव नासियार ने कहा कि पिछले आधे घंटे से यहां बैठी ACB यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं। वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं है। संजय सिंह पहले से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB कार्यालय में हैं। वे यानी ACB टीम किसके निर्देश पर यहां बैठे हैं? यह भाजपा की राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा।

AAP ने बीजेपी पर किया हमला

AAP नेता और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा की हार की बौखलाहट दिख रही है। वो किसी तरह कल के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की कोशिश कर रही है। ACB टीम के पास न तो कोई कानूनी नोटिस है और न ही उनके पास कोई स्टांप है। संजय सिंह भाजपा के खिलाफ हमारी शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB ऑफिस में हैं। बिना किसी कागजात के यहां आने का क्या मतलब है?

दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर गुजारिश किया कि वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और किसी अन्य जांच एजेंसी को निर्देश दें कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा आम आदर्मी पार्टी के मौजूदा 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों के संबंध में एएफआईआर दर्ज करें। साथ ही इसकी जांच करे।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story