×

Delhi Electricity Bill Subsidy: दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए करना होगा अप्लाई, जानें क्या है प्रक्रिया

Delhi Electricity Bill Subsidy: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जो लोग बिजली सब्सिडी लेना चाहते हैं, वे 30 सितंबर से पहले अप्लाई कर दें।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 Sept 2022 5:35 PM IST
electricity subsidy
X

बिजली सब्सिडी (फोटो- सोशल मीडिया)

Delhi Electricity Bill Subsidy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लोकप्रिय स्कीमों में से एक सस्ती बिजली स्कीम यानी बिजली सब्सिडी को लेकर नियम बदलने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब इस स्कीम का फायदा वहीं लोग उठाएंगे, जिन्हें इनकी जरूरत है। ऐसे लोगों का चुनाव सरकार नहीं करेगी बल्कि लोगों को खुद बताना होगा कि वो बिजली सब्सिडी लेना चाहते है या नहीं। 1 अक्टूबर से दिल्ली में बिजली सब्सिडी का फायदा लेने के लिए आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जो लोग बिजली सब्सिडी लेना चाहते हैं, वे 30 सितंबर से पहले अप्लाई कर दें। उन्होंने कहा कि लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कुछ समय पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने डिस्कॉम, बिजली विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके यह घोषणा की थी कि बिजली बिल पर सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे।

कैसे करें बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार अगले महीने यानी अक्टूबर से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म भेजेगी। इस फॉर्म में उपभोक्ताओं को बताना होगा कि उन्हें बिजली सब्सिडी चाहिए या नहीं।

दूसरा विकल्प ऑनलाइन है। सरकार ने एक फोन नंबर जारी किया है। उपभोक्ता इस फोन नंबर 7011311111 पर मिस्ड कॉल देकर सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद इन्हें वाट्सऐप पर एक फॉर्म भेजा जाएगा, जिसे भरकर भेजना होगा। जो लोग महीने के अंत तक इसके लिए अप्लाई कर देंगे, उन्हें उस महीने के बिल पर सब्सिडी मिल जाएगी। दिल्ली सीएम के मुताबिक, बिजली सब्सिडी पाने के लिए हर महीने अप्लाई करना होगा।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवान ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में कुल 58 लाख बिजली के घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी मिलती है। 30 लाख परिवारों का बिजली का बिल जीरो आता है और 17 लाख परिवारों का बिजली बिल आधा आता है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story