×

Delhi Exit Poll: 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी, आप को लग सकता है भयंकर झटका, एक और एग्जिट पोल ने लगाया अनुमान

Delhi Exit Poll: 5 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद कई एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत का अनुमान। एक्सिस माय इंडिया पोल में बीजेपी को 45-55 सीटें, AAP को 15-25 सीटों का अनुमान।

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Feb 2025 8:40 PM IST (Updated on: 6 Feb 2025 8:53 PM IST)
Delhi Exit Poll
X

BJP likely to return after 27 years, AAP faces severe shock, predicts poll (Photo: Social Media)

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद आए कई एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की जीत का अनुमान जताया है। एक्सिस माय इंडिया के ताजा एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 45-55 सीटों के साथ बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उन्हें केवल 15-25 सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को लगभग 48% वोट मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी को 42% वोट मिलने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस को 7% वोट मिलने की संभावना है, और अन्य दलों के खाते में 3% वोट जा सकते हैं।

सीटों का अनुमान

इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 45-55 सीटों के बीच जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को महज 15-25 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है और अन्य दलों को भी एक सीट मिल सकती है।


एग्जिट पोल्स से बीजेपी में उत्साह, AAP में निराशा

बीते दिन आए अधिकांश एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है, जबकि कुछ पोल्स में आम आदमी पार्टी के जीतने की भी संभावना जताई गई है। बीजेपी अब उत्साहित नजर आ रही है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन एग्जिट पोल्स को खारिज कर रहे हैं। अब सभी राजनीतिक दलों की निगाहें 8 फरवरी को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हुई हैं, जब परिणाम साफ होंगे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story