×

दिल्ली : 200 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सब सड़कों पर

दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में मंगलवार देर रात झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग में तकरीबन 250 झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गियों में करीब रात 1.15 बजे आग लगी थी। इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिग्रेड के 28 वाहनों को मौके पर भेजा गया। लेकिन तंग गलियों की वजह से दमकल वाहनों को बाहर ही रोकना पड़ा।

Rishi
Published on: 13 Feb 2019 10:27 AM IST
दिल्ली : 200 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सब सड़कों पर
X

नई दिल्लीः दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में मंगलवार देर रात झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग में तकरीबन 250 झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गियों में करीब रात 1.15 बजे आग लगी थी। इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिग्रेड के 28 वाहनों को मौके पर भेजा गया। लेकिन तंग गलियों की वजह से दमकल वाहनों को बाहर ही रोकना पड़ा।

ये भी देखें : कुंभ : टेंट में लगी आग, बाल-बाल बचे राज्यपाल लालजी टंडन

पुलिस को मौके से कई गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। कड़कड़ाती ठंड में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सब सड़कों पर आ गए।

ये भी देखें : दिल्ली: होटल अर्पित पैलेस में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई झुलसे, रेस्क्यू जारी



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story