×

Delhi Free Electricity Subsidy Apply: दिल्ली में मुफ्त बिजली के लिए ऐसे करें आवेदन

Delhi Free Electricity Subsidy Apply: दिल्ली सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2022 सब्सिडी के लिए विकल्प चुनने के लिए अनिवार्य कर दिया है

Anant kumar shukla
Published on: 21 Oct 2022 7:17 PM IST
Delhi free electricity application Choosing Subsidy Option
X

Delhi free electricity application Choosing Subsidy Option (Social Media)

Delhi Free Electricity Subsidy Apply: इस दिवाली यदि आप दिल्ली में रह रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार आपके लिए बड़ा ऑफर लेकर आई है। यदि आप बिजली को फ्री करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप दिल्ली सरकार द्वारा मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सब्सिडी विकल चुनना अनिवार्य है। जहां इस समय देश में दिवाली की धूम मची हुई है हर तरफ रोशनी छाई हुई है वही दिल्ली सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2022 सब्सिडी के लिए विकल्प चुनने के लिए अनिवार्य कर दिया है। अब जो भी दिल्ली के नागरिक बिजली पर सब्सिडी लेना चाहते हैं उन्हें ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से सब्सिडी जारी रखने की पुष्टि करना अनिवार्य हो गया है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 2019 में मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अनुसार 200 यूनिट से कम बिजली उपयोग करने पर 100% सब्सिडी मिलती है। जबकि 1 महीने में 400 यूनिट तक का उपयोग करने पर ₹800 पर 50% की सब्सिडी मिलती है।

मिस्ड कॉल के माध्यम से सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले से 5011 311 111 पर मिस कॉल दें
  • इसके बाद सब्सिडी के लिए विकल्प चुनने के लिए लिंक आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आ जाएगा
  • लिंक पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके व्हाट्सएप पर एक नया पेज खुलेगा।
  • आगे बढ़ने के लिए भाषा का चयन करें
  • लिंक खुलने के बाद आपके बिजली के बिल में दिए गए VSS नंबर जो कि 11 डिजिट का होता है को दर्ज करें
  • इसके बाद पहले से आपके द्वारा भरे गए सब्सिडी आवेदन फार्म प्रदर्शित होने लगेंगे
  • बिजली सब्सिडी सुनने के लिए दिए गए YES ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद विवरण की पुष्टि कर दें।
  • इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एक स्वीकृति भेजी दी जाएगी। यहां पर ध्यान देने योग्य बात है कि फार्म केवल एक नंबर से ही जमा किया जा सकता है।

व्हाट्सएप के माध्यम से सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन

  • व्हाट्सएप के माध्यम से सब्सिडी लेने के लिए अप्लाई करने के लिए 70113 11111 हाय लिखकर मैसेज करें
  • इसके बाद भाषा का चयन करें
  • 11 डिजिट का CA नंबर इंटर करें
  • इसके बाद आपके द्वारा पूर्व में भरे गए सब्सिडी के लिए फार्म प्रदर्शित होने लगेंगे।
  • इलेक्ट्रिसिटी पर सब्सिडी लेने के लिए YES ऑप्शन पर क्लिक करें

क्यूआर कोड के स्कैन के माध्यम से चुन सकते हैं सब्सिडी

पूर्व में भरे गए सब्सिडी फार्म द्वारा प्रदत्त क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से भी आप सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको पूर्व में भरे गए सब्सिडी फार्म में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा इसके बाद आप के व्हाट्सएप पर इसके बाद आप के द्वारा पहले सब्सिडी फॉर्म प्रदर्शित होने लगेंगे। इसके बाद आप सब्सिडी को जारी रखने के लिए YES ऑप्शन पर क्लिक करें

ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन

अक्टूबर माह से बिजली बिल के साथ सहमत फार्म भी मिलेगा। सहमत फॉर्म को बिजली बिल में उल्लिखित ग्राहक सेवा केंद्र पर बिजली बिल के साथ जमा करना होगा।

बिजली के बिल में उपभोक्ता के नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र का भी पता उल्लिखित होगा।

14 सितंबर 2022 को केजरीवाल ने कहा था कि, "ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण के लगभग 3 दिन के अंदर उपभोक्ताओं को ईमेल या एसएमएस के माध्यम से सब्सिडी जारी रहने का मैसेज भेज दिया जाएगा।"

कब करें आवेदन

यदि आपको अगले महीने की सब्सिडी लेनी है तो इस महीने (जो वर्तमान में चल रहा है) समाप्त होने से पहले आवेदन करना होगा।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story