TRENDING TAGS :
HC ने कहा- कन्हैया पहले खत्म करें भूख हड़ताल फिर होगी सुनवाई
नई दिल्लीः जेएनयू प्रशासन के जुर्माने के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि जब वह हड़ताल खत्म करेंगे तभी उनकी याचिका पर विचार किया जाएगा।
कोर्ट ने कन्हैया से कहा कि
-कन्हैया अपने साथियों के साथ भूख हड़ताल खत्म करें, यही बेहतर फैसला होगा।
-हाईकोर्ट ने कहा, 'जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और बाकी स्टूडेंट जब हड़ताल खत्म करेंगे तभी उनकी याचिका पर विचार किया जाएगा।'
जेएनयू के फैसले के खिलाफ याचिका
कन्हैया कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि उन पर JNU की तरफ से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जो 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है, वो हटाया जाए।
वकीलों ने मांगा वक्त
हाई कोर्ट की ओर से निर्देश जारी होने के बाद कन्हैया के वकीलों ने कुछ वक्त मांगा है। दोपहर बाद एक बार फिर मामले की सुनवाई हो सकती है।