×

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा को 18 लाख देने के आदेश, साइन बोर्ड पीड़ित पर गिरना ईश्वरीय कार्य नहीं माना अदालत ने

Bank of Baroda: घटना मई 2011 की है, जब बैंक का साइनबोर्ड महेश गुप्ता पर गिर गया था, जो एक दर्जी की दुकान पर जा रहा था।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Dec 2022 11:07 AM IST
Bank of Baroda
X

Bank of Baroda (photo: social media )

Bank of Baroda: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इस तर्क को खारिज कर दिया है कि मई 2011 में तेज हवाओं से गिरा उसका साइन बोर्ड "ईश्वर का कार्य" था। न्यायालय ने उसके एक साइनबोर्ड के गिरने और एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने पर पीड़ित परिवार को 18 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है।

जस्टिस राजीव शकधर और तारा वितस्ता गंजू की खंडपीठ ने शुक्रवार को बैंक के इस तर्क का खंडन करते हुए कहा, भगवान की रक्षा का कार्य केवल वहीं कायम रह सकता है, जहां घटना अभूतपूर्व और अप्रत्याशित हो।

यह देखते हुए कि मई के महीने में दिल्ली में उच्च-वेग वाली हवाएँ "पूर्वानुमान" थीं, अदालत ने बैंक को लापरवाही का दोषी ठहराया क्योंकि यह साइनबोर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा। जहां भी किसी घटना का अनुमान लगाया जा सकता है, उसे ईश्वर का कार्य नहीं कहा जा सकता है। पीठ ने याचिकाकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

2011 में बैंक का साइनबोर्ड महेश गुप्ता पर गिरा था

घटना मई 2011 की है, जब बैंक का साइनबोर्ड महेश गुप्ता पर गिर गया था, जो एक दर्जी की दुकान पर जा रहा था। गुप्ता को गंभीर चोटें आईं और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई। 38 दिनों के इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी लेकिन चोटों के कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बैंक प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन बाद में बरी कर दिया गया। गुप्ता मुआवजे के लिए 2013 में अदालत गए थे लेकिन इस साल की शुरुआत में उनका निधन हो गया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story