×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली HC ने कहा- गाली देने वाले वयस्क बच्चों को घर से बाहर निकाल सकते हैं पैरेंट्स

साल 2007 के एक कानून में इस बात का प्रावधान है जिसके तहत राज्य सरकार पर यह छोड़ दिया गया कि वे वरिष्ठ नागरिकों के जान-माल की रक्षा के लिए नियम बनाएं। अदालत का यह आदेश नशे के आदी एक पूर्व पुलिसकर्मी एवं उसके भाई की ओर से दायर अपील पर आया है।

priyankajoshi
Published on: 19 March 2017 8:07 PM IST
दिल्ली HC ने कहा- गाली देने वाले वयस्क बच्चों को घर से बाहर निकाल सकते हैं पैरेंट्स
X

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर वयस्क बच्चे अपने बुजुर्ग मां-बाप के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं तो अभिभावक उन्हें घर से निकाल सकते हैं।

साल 2007 के एक कानून में इस बात का प्रावधान है जिसके तहत राज्य सरकार पर यह छोड़ दिया गया कि वे वरिष्ठ नागरिकों के जान-माल की रक्षा के लिए नियम बनाएं। अदालत का यह आदेश नशे के आदी एक पूर्व पुलिसकर्मी एवं उसके भाई की ओर से दायर अपील पर आया है।

इन दोनों ने रखरखाव न्यायाधिकरण के अक्टूबर, 2015 के आदेश को चुनौती दी थी। जिसमें उन्हें उनके माता-पिता के मकान से बाहर निकलने के लिए कहा गया था।

मालिक का होना जरूरी नहीं

जस्टिस मनमोहन ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि संतान को घर से निकालने के मामले में यह जरूरी नहीं है कि घर उन्होंने खुद बनाया हो या उसके मालिक मां-बाप हों।

परिजनों के पास हैं सम्मान के साथ रहने का अधिकार

अदालत ने कहा कि ‘जब तक मां-बाप के पास संपत्ति पर कानूनी अधिकार है तब तक वे गाली-गलौज करने वाले अपने वयस्क बच्चों को घर से बाहर निकाल सकते हैं। यहां तक कि अदालतों ने बार-बार यह कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों अथवा मां-बाप को शांतिपूर्ण ढंग से और सम्मान के साथ रहने का अधिकार है।’



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story