TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi: होटल में 70 से ज्यादा पाकिस्तानियों के रुके होने की सूचना पर मचा हड़कंप, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Delhi News: होटल में भारी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों के रुके होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या सुरक्षा एजेंसी को इस बात की जानकारी नहीं थी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 27 April 2024 10:15 AM IST (Updated on: 27 April 2024 10:27 AM IST)
Delhi hotel paramilitary force deployed
X

Delhi hotel paramilitary force deployed  (photo: social media )

Delhi News: खुफिया एजेंसी को ऐसे इनपुट मिले की अधिकारियों के रात में ही पसीने छुटने लगे। दरसअल खुफिया एजेंसियों को एक सूचना मिली कि दिल्ली के एक होटल में सैकड़ों पाकिस्तानी रूके हुए हैं। खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि दिल्ली के पहाड़गंज स्थित टुडे इंटरनेशनल होटल में 60 से 70 पाकिस्तानी रुके हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई और होटल के सामने व चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। दिल्ली पुलिस अधिकारियों को शुरुआती जांच के बाद पता लगा कि कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही है। इसके बाद सूचना मिली थी कि टुडे इंटरनेशनल होटल में काफी मात्रा में पाकिस्तानी ठहरे हुए हैं।

कई सवाल खड़े हो रहे हैं

दिल्ली के होटल में भारी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों के रुके होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या सुरक्षा एजेंसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इतनी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक होटल में ठहरे हुए हैं, क्या यह पाकिस्तानी अवैध रूप से आए हैं। दिल्ली पुलिस के तमाम सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं इस मामले में मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन का कहना है कि यह पाकिस्तानी डेलिगेशन है, जो निजामुद्दीन दरगाह के लिए आया हुआ है। इसके बावजूद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब यह डेलिगेशन आया है तो दिल्ली पुलिस के पास इसकी पहले से जानकारी होगी, फिर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात क्यों किया गया है और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर क्यों पहुंचे हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story