TRENDING TAGS :
Delhi News: इस दिवाली भी दिल्ली में जला पाएंगे पटाखे, केजरीवाल सरकार ने लगाया बैन
Delhi News: दिल्ली सरकार ने इस दिवाली भी पटाखे पर जलाने पर रोक लगा दी। पुलिस को प्रतिबंध लागू कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।
Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अभी से पटाखों में बैन लगा दिया। दिल्ली सरकार ने पुलिस को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को एक सर्कुलर जारी करने का भी निर्देश दिया है। निर्देश हैं कि 'पटाखों के निर्माण के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जा रहा है। त्योहार मनाना जितना जरूरी है, पर्यावरण का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है।
सोमावर को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान कि सर्दियों में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है। जनवरी से लेकर पिछले अगस्त के महीने तक औसत एक्यूआई काफी कम रहा है। बारिश के बाद दिल्ली की हवाओं में प्रदूषण घुलने लगता है। धीरे धीरे हवाओं को जहरीला बनाने लगता है। बाके दिन यानि रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 45 दर्ज किया गया। सर्दियों में ये एक्यूआई 500 से भी ऊपर पहुंच जाता है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि लोग प्रतिबंध का पालन करें। दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों से दिल्ली आने वाली पटाखों की खेप पर नजर रखें। इसके साथ ही पटाखे जलाने और भंडारण के लिए जुर्माना तय कर दिया गया है। टीमें छापेमारी भी कर सकती हैं।
पटाखे जलाना पड़ सकता है भारी
दिल्ली सरकार के अनुसार यदि कोई पटाखे पर लगे प्रतिबंध की अवमानना करता है तो कठोर दंड तय किया गया। नियम के अनुसार दीपावली पर पटाखे जलाने पर छह महीने तक की जेल होगी और 200 रुपए का जुर्माना लगेगा। गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली में पटाखों का उत्पादन, भंडारण और बिक्री करना विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत दंडनीय होगा और ऐसा करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है।
पिछले कुछ वर्षों में हुआ सुधार
दिल्ली सरकार पिछले तीन साल से सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाती आ रही है। गोपाल राय ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से पटाखों में लगातार बैन लगाया जा रहा है। यदि तुलना करें तो पिछले कुछ सालों में प्रदूषण में कमी भी दर्ज की गई। इसके साथ ही हम लोगों से ये भी अपील करते हैं कि बाहर या अन्य शहरों से आकर लोग यहां पटाखे न जलाए। अन्य दिनों की तुलना में दिवाली के आस-पास प्रदूषण अधिक देखने को मिलता है।