×

जंग जारीः नए LG अनिल बैजल ने लौटाई DTC बसों के किराए में कटौती की फाइलें

By
Published on: 13 Jan 2017 10:50 AM IST
जंग जारीः नए LG अनिल बैजल ने लौटाई DTC बसों के किराए में कटौती की फाइलें
X

नई दिल्लीः सरकार और दिल्ली के नए उपराज्यपाल के बीच टकराव की शुरुआत हो गई है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार की डीटीसी बसों के किराए में कटौती की फाइल को वापस लौटा दिया है।

सरकार ने उपराज्यपाल को दिए ये प्रस्ताव

दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव दिया था कि एसी बसों का किराया 10 रुपए और नॉन एसी बसों का किराया 5 रुपए किया जाए। इसके जरिए दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिश के इरादे से यह घोषणा की गई थी।

दिसंबर में की गई थी घोषणा

बता दें कि दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने डीटीसी बसों के किराए में कटौती की घोषणा दिसंबर में की थी। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को डीटीसी बसों के किराए में 75 फीसदी तक घटाने का प्रस्ताव दिया था। इससे जुड़ी फाइल को नए उपराज्यपाल अनिल बैजल को इस हफ्ते के शुरुआत में भेजा गया था।

उपराज्यपाल ने दिए ये तर्क

-पहले ही से घाटे में चल रही डीटीसी की मौजूदा हालत पर भी ध्यान देना चाहिए था।

-वित्त मंत्रालय से भी प्रस्ताव पर उनकी प्रतिक्रिया ली जाएगी।

-वित्त मंत्रालय से प्रस्ताव को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है।

-दिल्ली सरकार पूरे प्रस्ताव पर फिर से विचार करें।



Next Story