TRENDING TAGS :
Rajkot: राजकोट एयरपोर्ट पर भी दिल्ली जैसा हादसा, भारी बारिश से ढह गई पिकअप एरिया की कैनोपी
Rajkot: पीएम मोदी ने जुलाई 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था। इस एयरपोर्ट का 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से विस्तार हुआ था।
Rajkot: गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जैसा हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण पिकअप एरिया की कैनोपी गिर गई। गनीमत यह रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
गुजरात के राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां भी देश की राजधानी दिल्ली जैसी दुर्घटना होते-होते बच गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह ऐसी ही घटना घटी थी। राजकोर्ट एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। राजकोट के हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई। गनीमत यह रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था। इस एयरपोर्ट का 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से विस्तार हुआ था।
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें एक व्यकि् की जान चली गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय है, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी ने साउथ गुजरात के लिए ’येलो अलर्ट’ जारी किया है।
जबलपुर में भी हुई थी ऐसी ही घटना
मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही घटना हुई थी। प्रदेश के जबलपुर में डुमना हवाई अड्डे के नव विस्तारित टर्मिनल की कैनोपी का भी एक हिस्सा गुरुवार को भारी बारिश के कारण टूट गया था। इस घटना में कैनोपी के नीचे खड़ी एक सरकारी अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस एयरपोर्ट का तीन महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। जबलपुर एयरपोर्ट के मैनेजमेंट ने बताया कि यह हादसा कैनोपी पर भारी मात्रा में बारिश का पानी जमा होने के कारण हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, घटना के तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। एएआई (जबलपुर), इस घटना पर खेद व्यक्त करता है और व्यापक समाधान का आश्वासन देता है।