×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Manish Sisodia News: 4 मार्च तक की सीबीआई रिमांड पर मनीष सिसोदिया, शराब नीति केस में होगी पूछताछ

Manish Sisodia News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 दिनों की CBI रिमांड पर भेज दिया है। 4 मार्च तक सीबीआई शराब नीति में कथित घोटाले पर पूछताछ करेगी।

Jugul Kishor
Published on: 27 Feb 2023 5:45 PM IST (Updated on: 27 Feb 2023 5:52 PM IST)
Manish Sisodia News Live Update
X

Manish Sisodia News Live Update

Manish Sisodia News: शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सोमवार (27 फ़रवरी) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया। मनीष सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ वकील मोहित माथुर (Mohit Mathur) और सिद्धार्थ अग्रवाल (Siddharth Agarwal) ने अदालत में दलील पेश की। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई। मनीष अब 4 मार्च तक CBI की रिमांड पर रहेंगे। सिसोदिया की गिरफ़्तारी से नाखुश आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया। सीबीआई हेडक़्वार्टर के बाहर भी प्रदर्शन हुआ। वहीं, AAP ने इस पूरे वाकये पर केंद्र सरकार पर हमला बोला।

सीबीआई और सिसोदिया के वकील की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल (Special Judge M.K. Nagpal) की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है।

कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया है। सिसोदिया अब 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अदालत से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे मान लिया गया।

जितनी धाराएं लगी, उसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान

सिसोदिया के लॉयर ने कोर्ट में कहा, CRPC- 41 का पालन जरूरी है। गिरफ्तार करते समय पुलिस को इसकी वजह बताना चाहिए। अगर, सीआरपीसी- 41 का पालन नहीं होता है, तो ऐसे में जमानत मिलनी ही चाहिए। मनीष के वकील ने कहा, गिरफ्तारी से पहले जांच अधिकारी को ये सोचना चाहिए कि इसका मकसद क्या है? इससे क्या हासिल होगा? गिरफ्तार करने की शक्तियों का इस्तेमाल विवेकपूर्ण होना चाहिए। सिसोदिया के वकील ने ये भी कहा कि, जितनी भी धाराएं लगाई गई हैं उनमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।

'अडानी के घर में ऐसे पुलिस घुसाकर दिखाएं'

मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के बाद AAP ने बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। AAP ने ट्वीट किया, 'Modi जी, अडानी के घर में ऐसे पुलिस घुसाकर दिखाएं, तो हम भी मानें। जो पार्टी गरीबों को स्वास्थ्य और शिक्षा मुहैया कराने पर काम करती है, उसके कार्यकर्ताओं को पुलिस भेजकर धर-पकड़ना, कायरता नहीं तो और क्या है?'

कोर्ट ने पूछा- 'आपको रिमांड क्यों चाहिए'

अदालत ने CBI से पूछा, 'आपको रिमांड की आवश्यकता क्यों है? इस पर सीबीआई ने कहा, मनीष सिसोदिया इस मामले में सीधे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। सीबीआई ने कहा, विजय नायर (Vijay Nair) बहुत सक्रिय था। उसने पॉलिसी में मनचाहे बदलाव के लिए एक शराब निर्माता समूह से घूस मांगी।'

CBI ने बताया क्यों चाहिए कस्टडी

इस पर, सीबीआई ने अदालत को बताया, 'प्रभावी जांच के लिए पूछताछ जरूरी है। सीबीआई ने ये भी कहा, सिसोदिया ने कैबिनेट नोट चलाया। इसमें नई एक्साइज पॉलिसी के लिए पब्लिक रिस्पांस लिया गया। उसके बाद 'ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स' (Group of Ministers) के जरिए रिटेल तथा थोक दुकानों के लिए नियमों में बदलाव करने की बात हुई। CBI ने ये भी कहा, मनीष सिसोदिया ने नई फाइल बनाई। उसके बाद उसे पास करवाया।'

'सामने वाला न बोले तो रिमांड का आधार नहीं बनता'

CBI ने अदालत को बताया कि, 'सिसोदिया कमीशन के परसेंट में बदलाव पर जवाब नहीं दे पाए। लेकिन, कोर्ट ने इस पर साफ किया कि जो आप सुनना चाहते हैं तो वो सामने वाला न बोले तो वो रिमांड का आधार नहीं बनता।' इस पर मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा, 'जांच के दौरान 3 नोटिस दिए गए थे। जिसमें से दो पूछताछ में शामिल हुए। मगर, आरोप लगाया कि वो जवाब नहीं दे रहे। CBI जैसा चाहती है वैसा जवाब न दो तो सीबीआई रिमांड चाहती है।'

'उपराज्यपाल के अप्रूवल से कमीशन प्रतिशत बढ़ा'

सिसोदिया के वकील ने CBI की मांग का विरोध किया। उन्होंने कहा, उनके पास रिमांड लेने का कोई बड़ा कारण नहीं है। सिसोदिया के वकील दया कृष्ण (Sisodia's lawyer Daya Krishna) ने कहा, 'जिस फोन कॉल के बारे में CBI बात कर रही है, जब मैंने अपना फोन बदला तो मैंने अपना चैट और कॉल रिकॉर्ड क्यों नहीं हटाया? ताकि भविष्य के मेरे खिलाफ जांच हो? दक्षिण ग्रुप के फोन से जो चैट मिले हैं, उसमें विजय नायर का जिक्र है। विजय फ़िलहाल बेल पर है। फिर ये मनीष से कैसे जुड़ा है? उन्होंने ये भी कहा, कि रिमांड के ग्राउंड कानून की नजर में नहीं टिकते हैं। उपराज्यपाल के अप्रूवल से कमीशन प्रतिशत बढ़ाया गया।'

सिसोदिया ने CBI को जांच में सहयोग किया

मनीष सिसोदिया के वकील ने अदालत कोर्ट में कहा, कि 'CBI ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया। वो भी तब जब दिल्ली में बजट पेश करने की तैयारी चल रही थी। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से समय मांगा और जांच में पूरा सहयोग किया है।'

CBI ने कहा- मनीष के कंप्यूटर से मिले आंकड़े

CBI ने कहा, 'मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के कंप्यूटर से आंकड़े मिले हैं। उससे पता लगा कि उसमें 5 परसेंट, 12 परसेंट के किक बैक के बारे में पता लगा। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के नोट भी सीबीआई को एक कंप्यूटर से मिले हैं। CBI ने आगे बताया, अचानक से कमीशन 5 से बढ़ाकर 12 करोड़ कर दिया गया। पॉलिसी अगर ठीक थी तो आगे बढ़ना था। दो पब्लिक सर्वेंट को हमने आरोपी बनाया है। इंडो स्पिरिट (Indo Spirit) को मनीष के कहने पर फायदा पहुंचाया गया है।'

AAP दफ्तर पहुंची दिल्ली पुलिस,..क्या आपातकाल लगा है?

इस बीच, दिल्ली पुलिस AAP दफ्तर पहुंची है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू हो गया। AAP कार्यकर्ता आदिल खान (Adil Khan) ने दिल्ली पुलिस का विरोध किया। उन्होंने सवाल किया कि, क्या आपने दिल्ली में आपातकाल लगाया है? आदिल ने पूछा, आप AAP मुख्यालय में कैसे प्रवेश कर सकते हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह काम मत करें। ये दिल्ली पुलिस की कैसी दादागिरी है।' यहां AAP दफ्तर के बाहर पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आदिल खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस का विरोध किया।

CBI के हर बुलावे पर पेश हुए, फिर गिरफ्तारी क्यों?

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि, 'CBI की ओर से जब भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुलाया गया, मनीष हर बार पेश हुए। बावजूद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार क्यों किया? इस पर सीबीआई ने कहा, हम मनीष सिसोदिया से वो फोन मांग रहे हैं जो वह जनवरी 2020 से इस्तेमाल कर रहे हैं।'

'मनीष सिसोदिया बेकसूर हैं, बीजेपी AAP से भयतीत'

वहीं, अवध प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान (Suraj Pradhan) ने इस मौके पर कहा, 'शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बेकसूर हैं। जनता इसका जवाब जरूर देगी। प्रधान कहते हैं, इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात-दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के शिक्षा मंत्री सिसोदिया को गिरफ्तार कर केंद्र सरकार ने साबित कर दिया है कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है।'

'मित्र अडानी पर जांच क्यों नहीं करवाई'

दूसरी तरफ, लखनऊ में AAP के महानगर प्रभारी शेखर दीक्षित (Shekhar Dixit) ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र 'अडानी' के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई? मोदी जी की तानाशाही चरम पर है। हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सिपाही हैं। हम जेल और लाठियों से डरते नहीं हैं।'

हिरासत में लिए गए AAP कार्यकर्ता

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। उत्तर-पश्चिम, आउटर नॉर्थ तथा रोहिणी में डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं। जिन AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है उन्हें वहीं ले जाया गया है। इन तीन जिलों में अलग-अलग तीन डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP समर्थकों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और पार्टी समर्थकों के बीच हुई नोकझोंक और झड़प हुई। पुलिस ने पार्टी के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। सभी को ईको गार्डन भेजा है।

भारी संख्या संख्या में सड़कों पर आप कार्यकर्ता व नेता

भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प भी देखने को मिली है। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को गैरकानूनी बताया है। पुलिस का कहना है कि धारा 144 लागू है। अगर प्रदर्शनकारी नहीं मानेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के पंजाब के कार्यकर्ताओं का BJP मुख्यालय पर प्रचंड प्रदर्शन। मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी से BJP ग़रीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित रखना चाहती है।

दिल्ली समेत पंजाब व भोपाल में आप कर रही प्रदर्शन

दिल्ली के CBI मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 2 बसों में भरकर RAF के जवान लाए गए हैं। पंजाब, भोपाल में जिस तरह से प्रदर्शन चल रहा है, उसको देखते हुए दिल्ली प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरु कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोग नारा लगा रहे हैं कि जेल की ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।

AAP के 36 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा

दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान संजय सिंह समेत 36 आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। दिल्ली पुलिस ने सोमवार यानी कि आज सभी नेताओं को रिहा कर दिया। ये नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते वक्त हिरासत में लिए गए थे।

मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय: संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है, ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी है जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मैं PM से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते?आपके पास हिम्मत नहीं कि आप अडानी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। उनकी सरकार अडानी की नौकर है और हम उनसे नहीं डरते हैं। आपको जितना जेल में डालना हो डालिए लेकिन आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story