×

Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को आज 2 बजे के बाद कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई, AAP का जोरदार प्रदर्शन

Delhi Liquor Scam Case: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 27 Feb 2023 8:33 AM IST (Updated on: 27 Feb 2023 10:36 AM IST)
Delhi Liquor Scam Case
X

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Pic: Social Media)

Delhi Liquor Scam Case: रविवार को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी आज यानी सोमवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। उधर, आप नेता की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय राजधानी का सियासी तापमान चढ़ा हुआ। कल दिन भर आप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिसोदियो के पक्ष में जमकर प्रदर्शन किया। शाम होते ही जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की खबर आई पार्टी में हलचल मच गई।

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। ऐसे में एकबार फिर राजधानी की सड़कों पर दिल्ली पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। स्थिति की गंभीरता को देखते ही सीबीआई मुख्यालय और बीजेपी के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं।

सीबीआई मुख्यालय में गुजारी रात

सीबीआई ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर कई घंटों तक मनीष सिसोदिया से सवाल – जवाब करने के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया। उनपर सबूतों को नष्ट करने और जांच में सहयोग न करने के आरोप हैं। दिल्ली आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ के दौरान उपमुख्यमंत्री का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि सिसोदिया ने जानबूझकर ऐसी शराब नीति बनवाई थी, जिससे सरकार को फायदा न हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो।

इसी बयान को आधार मानते हुए उनसे रविवार को पूछताछ की गई थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कल की रात सीबीआई मुख्यालय में ही गुजारी। यहीं पर डॉक्टरों की एक टीम उनका चेकअप करने भी आई। उन्हें आज राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने बताया इसे गंदी राजनीति

आम आदमी पार्टी के नेता शनिवार से ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जता रहे थे, जो रविवार देर शाम सच साबित हुई। उनकी गिरफ्तारी पर आप नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को बेकसूर करार देते हुए, इसे गंदी राजनीति करार दिया। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतहा है।

बीजेपी बोली, अगला नंबर केजरीवाल का

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिसोदिया पहले ऐसे शिक्षा मंत्री हैं, जो शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए हैं। उन्होंने स्कूलों के आसपास शराब की दुकानें खुलवाकर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया।

वहीं, कभी केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और अब फायरब्रांड बीजेपी लीडर की तौर पर जाने जाने वाले कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम पर हमला बोला है। मिश्रा ने कहा कि सिसोदिया को तो गिरफ्तार होना ही था, अब अगला नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे। इनमें से दो लोग जेल जा चुके हैं, अब अगला नंबर केजरीवाल का है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story