×

सावधान मोमोज से: दिल्ली के एक की मौत, AIIMS ने जारी की ये चेतावनी

Momos Alert Delhi: अब अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं, हर दिन आपको मोमोज खाने की लत लगी हुई है तो एम्स की इस एडवाइजरी को अनदेखा गलती से भी ना करें।

Vidushi Mishra
Published on: 15 Jun 2022 3:37 PM IST
momos
X

मोमोज (फोटो-सोशल मीडिया)

Momos Lovers: फास्ट फूड में सबसे ज्यादा लोगों को मोमोज पसंद आता है। शहरों में जगह-जगह चटपटी लाल-हरी चटनी के साथ मोमोज को परोसा जा रहा है। चटनियों से मोमोज का स्वाद पहले से कई गुना बढ़ जाता है। मोमोज लवर्स का मानना होता है कि मोमोज में तो महीन सब्जियां, पनीर और नॉनवेज वाले में थोड़ा सा नॉनवेज होता है। इसमें क्या नुकसान करेगा। लेकिन मोमोज के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। बीते कुछ दिनों पहले मोमोज खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक एडवाइजरी जारी की है।

ऐसे में अब अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं, हर दिन आपको मोमोज खाने की लत लगी हुई है तो एम्स की इस एडवाइजरी को अनदेखा गलती से भी ना करें।

दिन-प्रति-दिन मोमोज खाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे मोमोज की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे मोमोज भी कई तरह की वैरियटीज में आने लगा है। जिससे मोमोज छाया हुआ है। तो खाने में भले ही ये मोमोज कितने ही टेस्टी क्यों न लगते हों, लेकिन अगर इन मोमोज को ठीक से चबा कर नहीं खाया तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। इस बारे में राजधानी दिल्ली के फॉरेंसिक विभाग ने डॉक्टरों ने चेतावनी जारी की है।

ऐसे गई व्यक्ति की जान

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले एक व्यक्ति की सांस की नली में वायस बॉक्स के पास मोमोज फंसने की वजह से मौत हो गई। जिसको ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया। इसके बाद फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने इस मामले को मेडिकल जर्नल (फोरेंसिक इमेजिंग) में प्रकाशित किया है।

मोमोज के इस हद से घातक होने को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के बस स्टैंड पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था। जब उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिर इसके बाद जब व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया गया, तो पता चला कि उसके गले में मोमोज फंसा हुआ था। गले में फंसे हुए मोमोज का आकार पांच गुना तीन सेंटीमीटर था, जबकि वजन 10 ग्राम था।

इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि उसे शराब की लत थी। जिस वजह से वह बेहोश मिला। लेकिन जहां वह मिला, वहां पर मोमोज के कई स्टॉल भी मौजूद थे। बताया जा रहा कि मोमोज खाने के दौरान शराब के नशे में होने की वजह से वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

रूक जाती है सांस

ऐसे में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, एम्स के एक विशेषज्ञ ने मोमोज को लेकर चेतावनी जारी की है कि मोमोज को ठीक से चबाकर न खाना भी उसकी मौत की एक वजह हो सकती है। साथ ही विशेषज्ञ का ये भी कहना है कि व्यक्ति ने मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल लिया था और वह मोमोज उसके गले में जाकर फंस गया।

तो इस पर विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप मोमोज को ठीक से चबा-चबाकर नहीं खाते हैं, तो यह आपके गले में जाकर फंस सकता है। जिससे जान को भी खतरा रहता है।

इसलिए ध्यान देते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि खाना चाहे जो भी हो उसे चबा-चबाकर ही खाना चाहिए। अगर खाना चबाकर नहीं खाते हैं तो इस खाने के विंडपाइप में स्लिप होकर फंसने की संभावना रहती है। जिसके बाद विंडपाइप ब्लॉक होता जाता है और सांस रुक जाती है। सांस रूकते ही शख्स की मौत हो सकती है।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story