×

MCD Election 2022: दिल्ली में BJP का आज मेगा शो, कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री करेंगे धुआंधार प्रचार

MCD Election 2022: दिल्ली में MCD चुनाव प्रचार के लिए BJP का आज मेगा शो करने जा रही है। पार्टी आज 14 जिलों में रोड शो करेगी। जिसमें कई केंद्रीय मंत्री और कई सांसद शिरकत करेंगे।

aman
Written By aman
Published on: 30 Nov 2022 12:51 AM GMT
mcd election 2022 bjp mega campaigning show today 30 november cm of many states with union ministers
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी बुधवार (30 नवंबर) को मेगा शो करने जा रही है। जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित और केंद्रीय मंत्रियों की भागीदारी रहेगी। बीजेपी आज दिल्ली के 200 सीटों पर युद्ध स्तर पर प्रचार की तैयारी कर चुकी है। बीजेपी बड़े नेताओं की फौज उतारकर एक तरफ जहां विपक्ष को कड़ा संदेश देने जा रही है, वहीं मतदाताओं में एकजुटता और प्रभाव छोड़ने की कोशिश कर रही है।

दूसरी तरफ, दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक आंतरिक सर्वे करवाया है। सर्वे में दावा किया गया है कि, एमसीडी चुनाव में बीजेपी 170 से अधिक सीटें जीत रही है। अनुमान है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी 1 दिसंबर से दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) प्रचार में उतर सकते हैं। शाह यहां चुनावी जनसभा के साथ-साथ रोड शो भी कर सकते हैं।

बीजेपी के कई बड़े नेता करेंगे चुनाव प्रचार

दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार में बुधवार को कई बड़े बीजेपी नेता दिखें, तो आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए। केंद्रीय मंत्रियों सहित दिग्गज नेताओं की फौज आज मैदान में उतरने जा रही है। इनमें जिनके नाम प्रमुखता से सामने आए हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), पीयूष गोयल (Piyush Goyal), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) समेत बीजेपी के करीब 14 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। राज्यों के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता रोड शो के साथ-साथ जनसभा में भी हिस्सा लेंगे।

200 सीटों पर युद्ध स्तर पर प्रचार

दिल्ली MCD चुनाव के लिए बीजेपी 200 सीटों पर युद्ध स्तर पर प्रचार करने जा रही है। बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए बुधवार को सभी 14 जिलों में रोड शो करने का खाका तैयार किया है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में 170 से अधिक वार्ड जीतेगी। बीजेपी ने बुधवार को होने वाले रोड शो का नाम 'विजय संकल्प रोड शो' रखा है। इसमें केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के सीएम शिरकत करेंगे। वैसे ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब राज्य की निचली इकाई यानी नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने प्रधानमंत्री को छोड़कर अपने सभी बड़े नेताओं को उतार दिया है। यह 'मेगा प्रचार' अभियान बताता है कि MCD चुनाव के लिए पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती।

बीजेपी के कौन नेता कहां करेगा रोड शो?

- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) मालवीय नगर विधानसभा में

- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और सांसद हर्षवर्धन (MP Harsh Vardhan) सदर बाजार सदर बाजार विधानसभा में

- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) और सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) देवली विधानसभा में

- केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr. Jitendra Singh) और सांसद हंसराज हंस (MP Hansraj Hans) सुल्तानपुरी माजरा विधानसभा में

- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और सांसद गौतम गंभीर (MP Gautam Gambhir) कृष्णा नगर विधानसभा में

- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) राजौरी गार्डन विधानसभा में

- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रोहताश नगर विधानसभा में

- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मोती नगर विधानसभा में

- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और सांसद प्रवेश साहिब सिंह (MP Parvesh Sahib Singh) मटियाला विधानसभा में

- युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) बुराड़ी विधानसभा में

- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) रिठाला विधानसभा में

- सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) पटपड़गंज विधानसभा में

- सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) छतरपुर विधानसभा में

- राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा (Dr. Sambit Patra) त्रिनगर विधानसभा में रोड शो के जरिए से प्रचार करेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story