बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चाबंदी की तैयारी में विपक्ष, निगाहें राष्ट्रपति चुनाव पर

Rishi
Published on: 28 May 2017 12:18 PM GMT
बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चाबंदी की तैयारी में विपक्ष, निगाहें राष्ट्रपति चुनाव पर
X

तिरुवनंतपुरम : देश के अगले राष्ट्रपति के लिए किसी धर्मनिरपेक्ष व्यक्तित्व की वकालत करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए दिल्ली में सभी विपक्षी दलों की हुई बैठक भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा की शुरुआत हो सकती है।

ये भी देखें : नेता जी कहिन ! कश्मीर समस्या राहुलजी के नानाश्री ने विरासत में दी

यहां पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेने आए भाकपा महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने कहा, "भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त कार्यक्रम लाने का वक्त आ गया है। हमने यह दिल्ली में हुई बैठक में होते देखा, जब विपक्षी दल के नेता सर्वसम्मति से एक राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए चर्चा कर रहे थे।"

रेड्डी ने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुनने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "लेकिन हमें नहीं पता कि शाह अपनी बात को लेकर कितना गंभीर हैं, क्योंकि सारा कुछ तो नरेंद्र मोदी तय करते हैं। अगर धर्मनिरपेक्ष रुझान के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाता है, तो हमारा रुख उसे लेकर खुला होगा। हम भाजपा का पक्ष जानने के लिए 15-20 दिनों का इंतजार करेंगे। अगर कुछ नहीं होता है तो हम अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार उतारने की दिशा में अगला कदम उठाएंगे। हम इस अभियान में अन्य लोगों को शामिल करने के बारे में भी सोच सकते हैं।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story