×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi: आमने-सामने से टकराई मेट्रो, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा हादसा

aman
By aman
Published on: 5 Nov 2016 1:11 PM IST
Delhi: आमने-सामने से टकराई मेट्रो, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा हादसा
X

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब ट्रायल पर चल रही दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ।

मेट्रो की नई लाइन आठ पर ओखला विहार मेट्रो स्टेशन से कालिंदीकुंज मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन का 'ट्रायल रन' चल रहा था। इसी दौरान शुक्रवार को करीब 3.45 बजे मेट्रो ट्रेन के बीच टक्कर हो गई। दिल्ली मेट्रो के इतिहास में ट्रेनों के आमने-सामने की टक्कर की यह पहली घटना है। हादसे के बाद मेट्रो ने प्राथमिक जांच में पाया कि रोटैम कंपनी के लोगों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। मेट्रो ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story