TRENDING TAGS :
Railway News: दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेनें में 25 मार्च तक नहीं मिलेगी जगह, ट्रेनें फुल
Railway News : सोमवार को प्रयागराज से विभिन्न की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी प्रतीक्षा सूची रही। हमसफर एक्सप्रेस के थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 108 तक पहुँच गई।
दिल्ली, मुंबई रूट की ट्रेनें फुल (photo: social media )
Railway News: पहले होली पर अपने घर आने के लिए रेल यात्रियों ने परेशानियों का सामना किया और अब होली के बाद लौटने के लिए भी राह आसान नहीं दिख रही है। दिल्ली और मुंबई रूट पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें कुछ दिनों तक के लिए प्रतीक्षा सूची में है। दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनें 25 मार्च तक फुल है, जिसकी टिकट नहीं मिल पायेगी। वही मुंबई पुणे एवं दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची लम्बी है। इस माह कंफर्म बर्थ ही उपलब्ध नहीं है। इस वजह से जिन्हे अपने कामों पर वापस लौटना है उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है।
यात्रियों का कहना है कि टिकट डिटेल भरने के बाद एरर आ गया और पेमेंट फेल हो जा रहा। दोबारा कोशिश करने पर वेटिंग दिखने लगता है। वही एक ने बताया कि आईआरसीटीसी के स्लो सर्वर की वजह से टिकट नहीं हो पाया।
ट्रेनों में भी लंबी प्रतीक्षा सूची
वही सोमवार को प्रयागराज से विभिन्न की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी प्रतीक्षा सूची रही। हमसफर एक्सप्रेस के थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 108 तक पहुँच गई। शिवगंगा एसी फर्स्ट के अलावा सभी श्रेणियों में नो रूम। वही ट्रेनों में सीट ना मिलने पर यात्री रोडवेज बसों की ओर भाग रहे हैं। लेकिन यह विकल्प आस पास के शहरों के लिए ही है। सोमवार को सिविल लाइन्स बस अड्डे पर ज़्यादा भीड़ नहीं दिखी। सुबह के समय लखनऊ, अयोध्या एवं कानपुर रूट पर जाने वाले यात्रियों की संख्या ज़्यादा मिली, दोपहर आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया आदि रूट जाने वाले यात्रियों की रही।
अतिरिक्त बसें चलाई जा रही
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि होली पर्व को देखते हुए सात रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है। जो 18 मार्च तक होता रहेगा। उन्होंने ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर आगे भी बसें चलाई जा सकती हैं।