TRENDING TAGS :
Delhi New CM: जिसका नाम चला उसका नाम कटा, मीडिया में चल रहे नामों पर कैंची चला सकती है बीजेपी
Delhi New CM: दिल्ली में सीएम पद के नाम को लेकर लगातार चर्चा तेज है। हर कोई कुछ न कुछ न समीकरण बैठा कर सीएम पद के लिये नेताओं के नाम को उछाले जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता का नाम है।
Delhi New CM: दिल्ली में सीएम पद के नाम को लेकर लगातार चर्चा तेज है। हर कोई कुछ न कुछ न समीकरण बैठा कर सीएम पद के लिये नेताओं के नाम को उछाले जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता का नाम है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी के बारे में एक बात प्रख्यात है कि जो भी नाम मीडिया में चर्चा में आता है, उसकी उम्मीदवारी पर अक्सर ब्रेक लग जाता है। यानी, मीडिया में जिनका नाम खूब दौड़ता है, उनका नाम काटने में बीजेपी को देर नहीं लगती।
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत से सरकार बनाई। अब दिल्ली के लोगों को अपने मुख्यमंत्री का नाम जानने का इंतजार है। फिलहार पार्टी विधायक दल के साथ बैठक कर रही है। उम्मीद है कि शाम तक दिल्ली के नए सीएम का नाम पता चल जाएगा।
ऐसे में दिल्ली के लोगों को एक ओर सवाल परेशान कर रहा है – क्या बीजेपी अपनी रणनीति में कुछ नया बदलाव करने जा रही है या फिर वे वही पुरानी राजनीति पर भरोसा करेंगी?
दिल्ली की राजनीति अब नए मोड़ पर आ चुकी है, और ऐसे में बीजेपी के अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हैं। पार्टी अपने अंदर के समीकरणों के हिसाब से अपने सबसे प्रभावी नेता को सीएम बना सकती है, लेकिन क्या वह नाम मीडिया की चर्चाओं से अलग होगा? इसका उत्तर समय ही देगा।