TRENDING TAGS :
Delhi New CM: दिल्ली में नये सीएम के चयन को लेकर कवायद तेज, बीजेपी की अहम बैठक हुई शुरू
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों में बीजेपी की भारी जीत हुई है, और इसके साथ ही दिल्ली की सत्ता में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त हो गया है। अब बीजेपी में राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं।
Efforts to elect new Delhi CM intensify (Photo: Social Media)
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों में बीजेपी की भारी जीत हुई है, और इसके साथ ही दिल्ली की सत्ता में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त हो गया है। अब बीजेपी में राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी इस बैठक में शामिल हुये। इस बीच, संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी मुख्यमंत्री के लिए किसी सांसद का नाम नहीं लेगी, बल्कि चुनावी विधायकों में से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ले सकती है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार जीतने वाले विधायकों से संवाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के लिए जिन नेताओं के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं, उनमें रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय शामिल हैं। शनिवार से अब तक RSS और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं पर चर्चा की।
नए मंत्रिमंडल में इन बातों का ध्यान रखा जाएगा
नई मंत्रिमंडल की संरचना में दिल्ली के सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखते हुए पंजाबी, बनिया, पूर्वांचली समुदायों सहित विभिन्न समूहों का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। साथ ही महिलाओं, एससी, ओबीसी और ब्राह्मण समुदायों के लिए भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
सीएम के चयन के मानदंड
मुख्यमंत्री के चयन के लिए जो मानदंड चर्चा में हैं, उनमें नेताओं की उम्र, उनकी सार्वजनिक छवि और स्थानीय पहचान को अहम माना जा रहा है। बीजेपी के एक नेता ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री का पद किसी सांसद को नहीं, बल्कि किसी मौजूदा विधायक को ही मिलेगा। हालांकि, एक वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि पार्टी ने हाल ही में दलबदल करने वालों, जैसे अरविंदर सिंह लवली, को मंत्रिमंडल में शामिल करने के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं किए हैं।