×

Delhi New CM Announcement: बीजेपी संसदीय दल की बैठक ख़त्म, थोड़ी देर में विधायक दलों की बैठक के साथ CM के नाम का होगा ऐलान

Delhi New CM Announcement: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज हो जायेगा। जिसके लिए सुबह से बीजेपी दरफ्तर में नेताओं की बैठक चल रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Feb 2025 1:08 PM IST (Updated on: 19 Feb 2025 1:56 PM IST)
Delhi New CM Announcement:
X

Delhi New CM Announcement: 

Delhi New CM Announcement: दिल्ली में आज सीएम के नाम का ऐलान किया जाना है जिसके लिए सुबह से ही बीजेपी कार्यालय में बड़े नेताओं की बैठक चल रही है। आज बीजेपी दफ्तर में सबसे पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। जिसके बाद ऐसी ख़बरें आई कि दिल्ली में दो डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। उसके थोड़ी देर बाद बीजेपी संसदीय दलों की बैठक शुरू हुई। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी खुद मौजूद थे। इसके अलावा इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, शिपिंग मिनिस्टर सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल थे। इसी बैठक में संगठन की ओर से महामंत्री बीएल संतोष, सत्यनारायण जटिया, सुधा यादव और के लक्ष्मण भी मौजूद थे।

फिलहाल अब संसदीय दलों की बैठक ख़त्म हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक से बाहर आ चुके हैं। अब कुछ ही समय बाद सभी विधायक दलों की बैठक होगी। और शाम तक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के ऐलान हो जायेगा।

दिल्ली बीजेपी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

दिल्ली में विधायक दलों की बैठक से पहले बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की कर दी है। आज बीजेपी दफ्तर में रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है। ये पर्यवेक्षक विधायक दलों के नेता चुनाव के लिए बनाये गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आज शाम 7 बजे विधायक दलों की बैठक होनी है। जिसके बाद दिल्ली सीएम के नाम की घोषणा होगी।

पीएम मोदी ने गृह मंत्री संग की अलग से बैठक

आज संसदीय दल की बैठक ख़त्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस मिनट तक अलग से बैठक की थी। जिसमें माना जा रहा है कि उनके बीच सीएम के नाम को लेकर बातचीत हुई। और लगभग उन्होंने सीएम नाम पर मुहर भी लगा दी है। अब शाम में विधायक दलों की बैठक के साथ उनके द्वारा निर्धारित नाम की घोषणा की जाएगी। और कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान नए सीएम को शपथ दिलाया जायेगा।

रामलीला मैदान में कल होगा शपथ ग्रहण

कल यानी 20 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाया जायेगा। जिसके लिए कल ही से रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू कर दी गई थी। आज शाम से रामलीला मैदान में लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। केवल वीवीआईपी गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। कल शपथ ग्रहण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

कल रामलीला मैदान में लगभग 30 हजार लोगों के बैठके की व्यवस्था की गई है जिसमें कई वीवीआईपी को भी आमंत्रित किया गया है। बॉलीवुड जगत से कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया किया गया है। दिल्ली सीएम के शपथ के लिए बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी और गौतम अडानी को भी आमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा कल 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story