TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Heatwave In Delhi: तुरंत बंद हों स्‍कूल, दिल्ली में गर्मी से परेशान पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग

Heatwave In Delhi: दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, एनसीपीसीआर और NHRC को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में सभी स्कूलों में जल्द से जल्द गर्मी की छुट्टियों के ऐलान की मांग की है।

aman
Written By aman
Published on: 16 May 2022 7:12 PM IST
delhi parents association demands immediate closure of all schools due to heat wave in national capital
X

प्रतीकात्मक फोटो 

Heatwave In Delhi: देश भर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप और आसमान से बरसते आग ने जीना मुहाल कर रखा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली में 15 मई को तापमान 49 डिग्री तक चला गया। जिसके बाद, दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन (DPA) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल, एनसीपीसीआर (NCPCR) और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में सभी स्कूलों में जल्द से जल्द गर्मी की छुट्टियों के ऐलान की मांग की है।

बता दें कि, दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने अपने पत्र में लिखा है कि, 'राष्ट्रीय राजधानी में आग उगलती भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूलों के सभी बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की बिना देरी तुरंत घोषणा की जानी चाहिए।'

49 डिग्री तापमान, उबली दिल्ली (delhi temperature today)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दिल्ली में 72 साल बाद इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है। रविवार, 15 मई को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। एक ओर जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा गर्मी से बच्चों के बचाव के लिए कुछ सुरक्षा नियम और सुझाव जारी किए गए हैं, वहीं दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं।

बच्चे हो रहे बीमार

दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने पत्र में लिखा है कि, 'गर्मियों की छुट्टियों का मतलब ही बच्चों को गर्मी के भीषण प्रकोप से बचाना होता है। लगातार बढ़ती गर्मी से बच्चे बीमार हो रहे हैं। स्कूलों में उपस्थिति लगातार गिर रही है। इन बातों के मद्देनजर लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बिना देरी तुरंत छुट्टियां घोषित की जाए। इस बारे में इस एसोसिएशन की सदस्य का कहना है, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल के साथ NCPCR को भी पत्र लिखा गया है।

केंद्र की गाइडलाइन का दिया हवाला

दिल्ली पैरेंट एसोसिएशन का कहना है कि, गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से अभी कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। एसोसिएशन ने केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का हवाला देते हुए कहा, कि इसमें ये साफ कहा गया है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बच्चों का धूप में बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे लू की चपेट में आ सकते हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story