TRENDING TAGS :
Delhi Building Collapse: करोल बाग में एक बिल्डिंग का हिस्सा ढहा, तीन लोग मरे,
Delhi Building Collapse: सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया, जिसमें कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
Delhi News (Pic: Social Medi)
Delhi Building Collapse: दिल्ली में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजधानी के करोल बाग इलाके में एक इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया। जिससे वहां आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि इमारत का कुछ हिस्सा आज सुबह ढह गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने आशंका है।
सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए मौके पर पांच गाड़ियां भेजी हैं। इमारत ढहने के संबंध में दिल्ली फायर ब्रिगेड को सुबह 9.11 बजे फोन कॉल आई थी। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब देश की राजधानी में भारी बारिश हो रही है। बता दें कि पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में, दिल्ली के मॉडल टाउन में भारी बारिश के दौरान पुनर्निर्माण के लिए गिराई जा रही एक जर्जर बिल्डिंग के ढहने से तीन लोग घायल हो गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत काफी पुरानी है जिसका कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया है। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।
घटना पर आतिशी ने जताया दुख
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली की इस घटना का जिक्र किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि करोल बाग इलाके में इमारत गिरने का ये हादसा काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि मैंने जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह पीड़ितों की हर संभव मदद करें। इस घटना कोई घायल है तो उसका तत्काल इलाज कराएं और यह हादसा कैसे हुआ इसके कारणों का पता लगाएं। इस के कारणों का पता लगाएं। आतिशी ने इस हादसे को लेकर मेयर से भी बात की है। उन्होंने कहा है कि इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तत्काल प्रशासन और निगम को बताएँ। सरकार आपकी मदद करेगी।