×

दिल्ली समेत देश के इन शहरों में हाई अलर्ट, लश्कर के 21 आतंकियों के घुसने की खबर

suman
Published on: 27 May 2017 12:07 PM IST
दिल्ली समेत देश के इन शहरों में हाई अलर्ट, लश्कर के 21 आतंकियों के घुसने की खबर
X

नई दिल्ली: देश के बड़े प्रमुख शहरों में लश्कर-ए-तैयबा के 20-21 आतंकियों के घुसने की खबर है। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब में ये आतंकी कुछ वारदात को अंजाम दे सकते हैं खुफिया जानकारी के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से ये एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें डिस्ट्रिक्ट्स, मेट्रो पुलिस और रेलवे पुलिस यूनिट्स को अलर्ट करते हुए उनसे बाजारों, धार्मिक जगहों, मॉल, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा कड़ी करने की चेतावनी दी गई है। एडवाइजरी में पुलिस यूनिट्स से हाई अलर्ट बरतने और संदिग्ध लोगों, चीजों और गाड़ियों पर पैनी नजर रखने और उनकी अच्छी तरह जांच करने को कहा गया है।- पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ऐसा शक है कि लश्कर आतंकी दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब में हमलों को अंजाम दे सकते हैं।

आगे...

एडवाइजरी में पुलिस ऑफिशियल्स से अपने स्टाफ की तैयारी की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पुलिस को अलर्ट बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करने की जरूरत है क्योंकि दिल्ली आतंकी संगठनों के निशाने पर है। इंस्ट्रक्शन जारी होने के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सेंसटिव जगहों पर पीसीआर की 10 वैन तैनात की गई हैं जिनमें नेशनल सिक्युरिटी गार्ड, ट्रेंड ड्राइवर और कमांडो हैं। विजय चौक, पालिका बाजार, आईपी मार्ग, साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, वसंत कुंज मॉल, सुभाष नगर में पैसिफिक मॉल, नेताजी सुभाष पैलेस बाजार और मॉल, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेम्पल और झंडेवालान में पराक्रम वैन तैनात की जाएंगी।

suman

suman

Next Story