TRENDING TAGS :
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया बयान, पुलिस को बताई 13 तारीख की पूरी घटना
Delhi: सीएम केजरीवाल के करीबी विभव कुमार को NCW ने समन भेजा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के घर पहुंची है।
Delhi: दिल्ली पुलिस की टीम आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर से निकल गई है। स्वाति मालीवाल के घर दिल्ली पुलिस करीब चार घंटे रुकी। इस दौरान आप सांसद स्वाति मालीवाल ने अपना बयान दर्ज कराया है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के अफसर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर स्वाति के घर पहुंचे थे। स्वाति मालीवाल के फ्लैट की टावर के बाहर सीआरपीएफ के 4-5 जवानों को तैनात किया गया था।
बयानों में पूरी घटनाक्रम का किया जिक्र
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में आज सोमवार यानी 13 तारीख की पूरी घटनाक्रम का जिक्र किया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बताया कि उन्होंने किन हालातों में पीसीआर कॉल किया। पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की। बता दें, आप सांसद स्वाति मालीवाल ने स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल डीसीपी नॉर्थ अंजीता के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। बता दें, राष्ट्रीय महिला आयोग यानी NCW ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार को समन भेजा है। उन पर आप की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार से कल यानी 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है। बता दें, विभव कुमार को आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ देखा गया था। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ में इंडिया गठबंधन के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे। आप सांसद स्वाति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इससे संबंधित एक पोस्ट शेयर किया है।
NCW ने पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी
इस मामले में NCW ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी है। बता दें, NCW की तरफ से यह चिट्ठी 13 मई को लिखी गई थी। आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं, आज दोपहर अचनाक दिल्ली पुलिस की एक टीम अचानक सांसद स्वाति मालीवाल के घर पहुंची। जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाती मालीवाल के घर पहुंचे। बताया जा रहा था कि इस मामले में पुलिस स्वाती मालीवाल का बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची थी।
सीएम के पर्सनल स्टाफ पर भी लगाए थे आरोप
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी थी कि कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और मुख्यमंत्री हाउस में सीएम केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप भी लगाया था। हालांकि, उन्होंने अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस के अनुसार, शिकायत के बाद ही मामले में आगे जांच की जा सकेगी।