TRENDING TAGS :
दिल्ली में आतंक की दस्तक, गौर से देखिए तस्वीर...कहीं दिखें तो पुलिस को बताएं
अमृतसर में ब्लास्ट के ठीक दो दिन बाद राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी हुआ है। पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कहा जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि ये दोनों शहर में देखे जाते हैं तो तुरंत थाने में फोन कर इसकी सूचना दें। दोनों संदिग्धों की तस्वीरें शहर में जगह-जगह चिपकाई गई हैं।
नई दिल्ली : अमृतसर में ब्लास्ट के ठीक दो दिन बाद राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी हुआ है। पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें— सीबीआई विवाद: आलोक वर्मा मामले में आज होगी सुनवाई
दिल्ली पुलिस गेस्ट हाउस, होटल व अन्य स्थानों पर संदिग्धों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें— निरंकारी सत्संग हमला: क्या K2 प्लान को पुनर्जीवित करने की कोशिश में है PAK?
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि ये दोनों शहर में देखे जाते हैं तो तुरंत थाने में फोन कर इसकी सूचना दें। दोनों संदिग्धों की तस्वीरें शहर में जगह-जगह चिपकाई गई हैं। पुलिस ने जो तस्वीर जारी कि है उनमें दो संदिग्ध आतंकी माइलस्टोन के पास नजर आ रहे हैं जिसपर दिल्ली 360 किमी दूर लिखा है।
ये भी पढ़ें— एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 : अमोलिका सिंह महिला सिंगल्स के मेन ड्रा में
पुलिस की ओर से जारी एडवाइडरी में कहा गया है कि यदि कोई भी इन दोनों को देखे तो 011-23520787 या 011-2352474 पर संपर्क करे।