TRENDING TAGS :
BJP बौखला गई है, 7 घंटे तक आप विधायको का चला प्रदर्शन, आतिशी बोलीं- विधायकों को तीन-स्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा में प्रवेश से रोका गया
Delhi Politics:आप विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है। इससे पहले कभी भी निर्वाचित विधायकों को पुलिस बल और तीन-स्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा में प्रवेश करने से नहीं रोका गया था।
दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध करती हुई पूर्व सीएम और आप विधायक आतिशी
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा के बाहर सात घंटे तक आप विधायकों का प्रदर्शन चला। अब कल आतिशी राष्ट्रपति से मिलने जाएंगी।दिल्ली की राजनीति ठंढी पड़ने का नाम नहीं रही है। विधानसभा में बड़ा चुनावी उलटफेर सामने आने के बाद भी आप के तेवर वही है। लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। अब दिल्ली की राजनीति में भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर को लेकर शुरू हो गई है।
आप विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है। इससे पहले कभी भी निर्वाचित विधायकों को पुलिस बल और तीन-स्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा में प्रवेश करने से नहीं रोका गया था।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि भाजपा इसलिए बौखला गई है क्योंकि हम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर नारे लगा रहे हैं। भाजपा इसलिए बौखला गई है क्योंकि आप ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर आवाज उठाई थी। आप विधायकों को इसके लिए निलंबित कर दिया गया था।
भाजपा शहर के हर कोने से 'जय भीम' के नारे लगने से नहीं रोक सकती। मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे कल मिलने का समय मांगा है, जो भाजपा ने आज जो अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और गैरकानूनी कदम उठाया है।
बता दें कि दिल्ली की नई सरकार का 24 फरवरी दिन सोमवार से तीन दिनों के लिए पहले सत्र का आयोजन किया गया। 24, 25 और 27 फरवरी। आज सत्र का आखिरी दिन था। 25 फरवरी को सदन में सीएजी रिपोर्ट पेश किया गया। इसके बाद आज इस पर सदन में चर्चा हुई। विपक्ष के बिना ही आज सदन की कार्यवाही चली।
मामला क्या है
दिल्ली में बीजेपी की नई नवेली सरकार है। मैडम सीएम रेखा गुप्ता के दिल्ली की कमान संभाल रही हैं। वहीं आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो सीएम ऑफिस से हटा दिया गया है। उनकी जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है। अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ आप विधायक विरोध कर रहे हैं। वहीं बीजेपी का कहना है कि CAG रिपोर्ट की आप के काला सच उजागर होने की डर से आप विधायक ये हो हल्ला करके ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।