TRENDING TAGS :
Delhi Politics: मेरी पत्नी रोहिंग्या? संजय सिंह ने BJP से किया सवाल, वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का लगाया आरोप
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश कर रही है।
Delhi Politics: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है, जहां सत्ता की दौड़ में शामिल तीन प्रमुख पार्टियां – आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस – एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहीं। इस बीच, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से हटवाने की कोशिश कर रही है। संजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए इसे पूर्वांचल समाज के खिलाफ साजिश करार दिया।
क्या मेरी पत्नी रोहिंग्या?
संजय सिंह ने कहा, "मैंने संसद में पहले भी आरोप लगाया था कि बीजेपी यूपी, बिहार और झारखंड के पूर्वांचल समाज के लोगों के वोट काटने की साजिश कर रही है, और जेपी नड्डा ने इसे स्वीकार भी किया। अब बीजेपी ने मेरी पत्नी अनीता सिंह, जो नई दिल्ली विधानसभा की मतदाता हैं, का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए आवेदन किया है।" उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से सवाल करते हुए कहा, "क्या मेरी पत्नी, जो पूर्वांचल से हैं, रोहिंग्या घुसपैठिया हैं?"
दो बार हुई नाम हटाने की कोशिश
संजय सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली हैं, और पूर्वांचल समुदाय के लोग, जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार से आते हैं, दशकों से दिल्ली में रह रहे हैं और इस शहर में महत्वपूर्ण मतदाता वर्ग बन चुके हैं। संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि 25 और 26 दिसंबर को दो अलग-अलग आवेदन दायर किए गए थे, जिनमें उनकी पत्नी का नाम अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रतिनिधित्व की जा रही नई दिल्ली विधानसभा सीट की मतदाता सूची से हटाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी, जो राज्यसभा में पूर्वांचल समाज के मतदाताओं के नाम हटाने का मुद्दा उठाने की उनकी योजना को लेकर खफा है, उन्हें इस मुद्दे पर उठने से रोकने के लिए यह कदम उठा रही है।