TRENDING TAGS :
Delhi Politics:10 लाख का सूट, 2700 करोड़ का घर...., 'शीशमहल' पर सियासत तेज, केजरीवाल का PM मोदी पर पलटवार
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान तेज हो गया है। PM मोदी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया और कहा, 10 लाख का सूट पहनने वाले, 2700 करोड़ के घर में रहने वालों को शीशमहल की बातें अच्छी नहीं लगतीं।
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान तेज हो गया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं, वहीं आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के झुग्गीवासियों को पक्के घरों की चाबियां सौंपी और इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला भी बोला। पीएम मोदी ने कहा, "मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया, अगर चाहता तो अपने लिए शीशमहल बना सकता था, लेकिन गरीबों को घर देना मेरी प्राथमिकता है।" उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया और कहा, "10 लाख का सूट पहनने वाले, 2700 करोड़ के घर में रहने वालों को शीशमहल की बातें अच्छी नहीं लगतीं।"
BJP के घोषणापत्र पर साधा निशाना
इसके साथ ही, केजरीवाल ने बीजेपी के घोषणापत्र पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2020 में जो वादे किए थे, उनमें से अधिकांश पूरे नहीं हुए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने पांच साल में केवल 4700 मकान बनाए, जबकि दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं और 15 लाख लोगों को घर की जरूरत है।
केजरीवाल ने पीएम मोदी से यह सवाल भी किया कि जब बीजेपी ने काम किए होते, तो क्यों दिल्ली के लोगों को गालियाँ देनी पड़ती? उनका कहना था कि बीजेपी का घोषणापत्र तो 200 साल का होने वाला है, अगर ऐसा ही काम किया गया तो।
बीजेपी में तीन प्रकार की आपदा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज पीएम ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई है, लेकिन हकीकत में आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई है। यह तीन प्रकार की आपदाएं हैं। पहला, बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। दूसरा, इनके पास कोई स्पष्ट नैरेटिव नहीं है। और तीसरी, इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। इसके अलावा, एक और आपदा दिल्ली में है, जो है अपराध। लोग परेशान हैं, व्यापारी संकट में हैं, लेकिन गृह मंत्री के कानों तक इनकी आवाज नहीं पहुंच रही है।"