TRENDING TAGS :
Delhi Politics: 'पेरिस वाली दिल्ली...', केजरीवाल पर भड़के राहुल गांधी, सुना दिया!
Delhi Politics: राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दिल्ली के एक इलाके में नाले और गंदगी का जिक्र करते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहते हैं, "यह है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।"
Delhi Politics: दिल्ली चुनाव के दौरान कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के बीच राजनीतिक हमलों का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली का दौरा करते हुए अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला और दिल्ली की गंदगी को लेकर उन्हें घेरा। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दिल्ली के एक इलाके में नाले और गंदगी का जिक्र करते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहते हैं, "यह है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।"
राहुल गांधी का यह बयान दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ कांग्रेस के हमले को और तेज कर रहा है। दरअसल, राहुल गांधी लगातार अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सोमवार को सीलमपुर में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत की, जहां उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी ठोस काम नहीं किया। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल की तुलना करते हुए यह भी कहा कि दोनों नेताओं ने जातिगत जनगणना पर चुप्पी साध रखी है, क्योंकि वे पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं हैं।
राहुल ने कसा तंज
वीडियो में राहुल गांधी दिल्ली के एक इलाके में गंदगी और नाले के हालात दिखाते हुए कहते हैं, "यह है चमकती हुई दिल्ली। पेरिस जैसी दिल्ली है। सब जगह यही हाल है।" इस दौरान एक स्थानीय पार्टी नेता राहुल से कहते हुए नजर आते हैं, "भैया, मैंने एलजी से समय मांगा है, इनकी शिकायत करने के लिए। 6 महीने के अंदर नाले की दीवार कैसे ढह गई, इसमें भ्रष्टाचार हुआ है।"
राहुल गांधी का यह हमला केजरीवाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह दिल्ली के विकास के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि केजरीवाल सरकार ने शहर के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठाए और सिर्फ प्रचार पर ध्यान केंद्रित किया। कांग्रेस का यह कदम दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल और उनकी पार्टी को चुनौती देने की दिशा में एक बड़ा राजनीतिक कदम है।