×

Delhi News: दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी होगी 5 मिनट, जानें नए रूट के बारे में

Delhi News: प्रोजेक्ट को अगस्त तक पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका कार्य 8 फरवरी को शुरू हुआ था।

Newstrack          -         Network
Published on: 26 March 2025 3:09 PM IST
Delhi News: दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी होगी 5 मिनट, जानें नए रूट के बारे में
X

5 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा   (photo: social media )

Delhi News: दिल्ली से ग्रेटर नोएडा काम पर डेली आने जाने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है। प्रोजेक्ट के तहत एक अप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत दिल्ली से ग्रेटर नोएडा केवल पांच मिनट में पहुंच सकेंगे। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करोड़ों रुपये की लागत आएगी। जिसे पांच महीने में पूरा किया जायेगा।

बता दें नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए एक नई कनेक्टिविटी परियोजना विकसित की जा रही है, जिसमें हरनंदी पुल के लिए अप्रोच रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। ख़बरों की माने तो प्रोजेक्ट को अगस्त तक पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका कार्य 8 फरवरी को शुरू हुआ था। यह रोड हरनंदी पुल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक 623 मीटर तक बधाई जाएगी।

एलजी चौक से एक्सप्रेसवे की दूरी पांच मिनट

इस प्रोजेक्ट का काम पूरा होने पर ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे की दूरी सिर्फ पांच मिनट की होगी। इससे पहले लोगों को 16 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती थी। प्रोजेक्ट को 147 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक लिंक रोड 2,090 मीटर लंबी है। सेतु निगम की ओर से हरनंदी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में अप्रोच रोड ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और नोएडा अथॉरिटी दोनों की ओर से विकसित किया जा रहा है।

16 किलोमीटर का सफर

एक्सप्रेसवे से दिल्ली और नोएडा से कई इलाकों में जाने वाले लोगों को 16 किलोमीटर का सफर तय करना पद जाता था। लेकिन जैसी ही यह प्रोजेक्ट बन कर रेडी हो जायेगा एक्सट्रा दूरी काम जाएगी।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story