×

Delhi Toll Tax Hike: दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिए महंगा हो जाएगा सफर, 1 अप्रैल से देना होगा इतना टोल टैक्स

Delhi Toll Tax Hike: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) और नेशनल हाईवे-9 (NH-9) सहित कई प्रमुख मार्गों पर नई दरें लागू हो जाएंगी। जिसके चलते आम जनता का आर्थिक बोझ और बढ़ने वाला है।

Newstrack          -         Network
Published on: 27 March 2025 4:03 PM IST
Delhi Toll Tax Hike: दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिए महंगा हो जाएगा सफर, 1 अप्रैल से देना होगा इतना टोल टैक्स
X

Delhi Toll Tax Hike   (photo: social media )

Delhi Toll Tax Hike: आप अगर दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आप के लिए है । 1 अप्रैल 2025 से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 9 पर सफर करना महंगा होने वाला है। टोल टैक्स में 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की वृद्धि की गयी है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) और नेशनल हाईवे-9 (NH-9) सहित कई प्रमुख मार्गों पर नई दरें लागू हो जाएंगी। जिसके चलते आम जनता का आर्थिक बोझ और बढ़ने वाला है।

बता दे नेशनल हाईवे पर दिल्ली से हापुड़ की तरफ जाने वाले चार पहिया निजी वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा (Chijarsi Toll प्लाजा) पर अब तक 170 रुपए का टोल चुकाना पड़ता था , लेकिन 1 अप्रैल 2025 से ₹175 रुपए चुकाना होगा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का भी टोल 1 अप्रैल 2025 से महंगा होने जा रहा है ।

दिल्ली से मेरठ कार, जीप के लिए 165 रुपये टोल बढ़कर 170 रुपये हो गया है, हल्के कमर्शियल वाहन 265 से 275 रुपये कर दिया गया है, बस और ट्रकों 560 से बढ़ाकर 580 रुपये किया गया है। इंदिरापुरम से मेरठ तक सफर करने वालों के लिए नया टोल लागू किया गया है। जिसके तहत कार और जीप के लिए वन साइड टोल 115 रुपये हो गया , रिटर्न के लिए 175 रुपये।

ईपीई पर नया टोल रेट

ईपीई पर भी टोल दरों में इजाफा किया गया है। जाखौली से छज्जूनगर तक कार, जीप के लिए 295 रुपये टोल लिया जायेगा। दुहाई से जखौली के बीच जर्नी करने के लिए 100 रुपये टोल, मवीकला में 60 रुपये टोल, बड़ागांव में 45 रुपये , डासना में 20 रुपये देना होगा टोल। वही मुख्य टोल प्लाजा छज्जूनगर पर 195 रुपये देने होंगे। ईपीई के अन्य एंट्री पॉइंट्स से यात्रा करने वाले सभी वाहनों को बढ़ी हुई दरों पर टोल चुकाना होगा।

एनएच-9 पर टोल रेट

हल्के वाहनों को पहले 170 रुपये देने होने थे, अब 175 रुपये देने होंगे।

-हल्के कॉमर्शियल वाहन पहले 270 टोल देते थे अब 280 रुपये देंगे।

-बस और ट्रक 570 टोल देते थे अब 590 रुपये देंगे।

-थी एक्सेल कॉमर्शियल वाहन अब 640 रुपये टोल देंगे।

-भारी मशीनों का टोल 925 रुपये किया गया।

-सात एक्सल से बड़े वाहनों का टोल बढ़ाकर 1125 रुपये हो गया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story