TRENDING TAGS :
Delhi Traffic Alert: दिल्ली में आज से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल तेज, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
Delhi Traffic Alert: दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 17, 18, 20, और 21 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के चलते कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
Delhi Traffic Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर परेड रिहर्सल कई दिनों से जारी है। कर्तव्य पथ पर आज यानी बुधवार (17 जनवरी) से मार्चिंग दस्तों के साथ गाड़ियों की भी परेड शुरू हो गई है। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजारी जारी की है, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। एडवाइजरी के मुताबिक विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक ट्रैफिक बाधित रहेगा।
दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 17, 18, 20, और 21 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के चलते कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एजवाइजारी जरूर पढ़ लें, नहीं तो ट्रैफिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इन मार्गों पर लगाया गया प्रतिबंध
जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, कर्तव्य पथ पर परेड की निर्बाध आवाजाही के लिए, कर्तव्यपथ-राह मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्यपथ-सी- हेक्सागोन पर सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे जो चार दिन 17, 18, 20 और 21 जनवरी तक रहेंगे। इस अवधि के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। परिणामस्वरूप, ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक से बचने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
एडवाइजरी में कहा गया है, विनय मार्ग, शांति पथ आने वाले और नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट आरएमएल के आसपास बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग से होते हुए उत्तरी दिल्ली / नई दिल्ली की ओर जाना पड़ेगा। दिल्ली के उत्तर से दक्षिणी इलाकों की तरफ आते समय, एक विकल्प रिंग रोड का उपयोग करना है, इसके लिए सराय काले खां फ्लाईओवर से होत हुए राजघाट की तरफ जा सकते हैं। दूसरा रास्ता लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड है जिसके जरिए रिंग रोड पहुंच सकते हैं।
विकल्प के तौर पर, आप अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, केएम, बाबा खड़क सिंह मार्ग, पृथ्वी राज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड और रिंग रोड का विकल्प चुन सकते हैं। बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआँ से होकर जाना भी एक विकल्प है। पूर्वी से पश्चिमी हिस्सों की तरफ आने-जाने के लिए वाहन चालकों के पास भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वी राज रोड, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, और अपर रिज रोड वंदे मातरम मार्ग से रिंग रोड होकर जा सकते हैं।