×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, लड़कियों ने कूदकर बचाई जान

गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई थी जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। करीब एक हफ्ते बाद बुधवार रात को राजधानी दिल्ली में भी ऐसा ही बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

Dharmendra kumar
Published on: 30 May 2019 9:27 AM IST
दिल्ली के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, लड़कियों ने कूदकर बचाई जान
X

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई थी जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। करीब एक हफ्ते बाद बुधवार रात को राजधानी दिल्ली में भी ऐसा ही बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी मेट्रो स्टेशन के समीप एक हॉस्टल में बुधवार तड़के आग लग गई लेकिन गनीमत यह रही कि उसमें रहने वाली 50 लड़कियां बाल-बाल बच गईं।

मुख्य दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि छह लड़कियों को धुएं के कारण दम घुटने से हुई दिक्कत के कारण नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें...शपथ ग्रहण से पहले मोदी पहुंचे राजघाट, बापू, वाजपेयी और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि हॉस्टल के बेसमेंट में एक इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई और आग पर तड़के साढ़े तीन बजे तक काबू पाया गया। दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें आग लगने के बारे में सुबह तीन बजे सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा।

जनकपुरी पुलिस थाने को तड़के करीब तीन बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर यह पाया गया कि कावेरी हॉस्टल के भूतल पर आग लगी। सभी लड़कियों को पहले ही हॉस्टल इमारत से बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें...दलितों पर हुए हमले पर SC/ST आयोग हुआ गंभीर, जानिये कहां हुए हमले

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि घटना के समय ज्यादातर लड़कियां सो रही थीं। बेसमेंट में लगी आग का धुआं अन्य मंजिलों तक पहुंच गया।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि एक लड़की पहली मंजिल की खिड़की से कूद गई और गार्ड के कमरे में पहुंच गई। खिड़की की ऊंचाई ज्यादा नहीं थी इसलिए उसे कोई गंभीर चोट नहीं आयी।

भाषा



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story