TRENDING TAGS :
Delhi Triple Murder: मां- बाप और बेटी के हत्यारे का खुलासा, जानें एनिवर्सरी वाले दिन की मर्डर मिस्ट्री
Delhi Triple Murder: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा 24 घंटों के अंदर ही पुलिस ने कर दिया।
Delhi Triple Murder: आए दिन ऐसी घटनाये हमारे समाज में दिखाई देती है जहाँ प्रेमी, प्रेमिका के साथ मिलकर घरवालों को मार देता है, बाप अपने बच्चों को मौत के घाट उतार देता है और कहीं बच्चे ही अपने माँ - बाप की हत्या कर देते हैं। ऐसी घटनाओं का जब खुलासा होता है तब समझ आता है कि उस समय आरोपी की मनोदशा क्या रहती होगी। आरोपी कुछ महीनों या दिनों से किन परिस्थियों से गुजर रहा होता है और अंत में जाकर वो किसी अपने ही करीबी की हत्या कर देता है। ऐसी ही एक घटना दिल्ली के नेब सराय इलाके से आई है जहाँ कल यानी बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हो गई थी। जिसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर देती है। इस ट्रिपल मर्डर में आज पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। जानिये क्या है दिल्ली ट्रिपल मर्डर की पूरी गुत्थी और कौन है तीनों का हत्यारा।
दिल्ली ट्रिपल मर्डर का हत्यारा
बीते दिन यानी बुधवार को दिल्ली के नेब सराय इलाके में सुबह सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हो गई। इस हत्या में मां- बाप और बेटी को चाक़ू से मार दिया गया था। दरअसल ये घटना तब हुई जब घर के बेटा सुबह मॉर्निंग वॉक करने गया था। जब वो वॉक करके घर आया तो उसने देखा कि घर के तीनों सदस्यों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर देती है। अपनी जांच के लगभग 24 घंटों के अंदर ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है। मामले के खुलासे में पुलिस ने कहा कि तीनों की हत्या घर के बेटे ने ही की थी। सुबह तीनों की चाकुओं से हत्या करके वो मॉर्निंग वॉक पर चला जाता है ताकि किसी को पता न चले और वापस आकर ऐसे कहानी बताता है कि किसी दूसरे शख्स ने उनकी हत्या की हो।
एनिवर्सरी वाले दिन हत्या
जिस दिन घर के तीनों सदस्यों की हत्या हुई उस दिन मां- बाप की मैरेज एनिवर्सरी थी। उसी दिन बेटे ने सुबह करीब पांच बजे तीनों की हत्या करके मॉर्निंग वॉक पर चला जाता है। और वॉक से आने के बाद सब को सूचना देता है कि उनकी किसी ने हत्या कर दी है। शुरूआती पूछताछ में वो पुलिस को भी कई तरह के चकमे देने की कोशिश करता है लेकिन अंत में पुलिस आरोपी को पकड़ ही लेती है।
पुलिस ने क्या कहा
संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि सराय नेब इलाके में राजेश, कोमल और उनकी बेटी कविता की हत्या हुई थी। जिसकी जानकारी बेटे अर्जुन ने दी थी। पुलिस ने कहा कि हमें जांच के समय से ही अर्जुन पर शक था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कोई हलचल नहीं दिखी। उनके घर में कोई अंदर जाते भी नहीं दिखा। घर में भी जांच की गई तो वहां न कोई तोड़फोड़ और न ही चोरी जैसी वारदात नजर आई। इससे उनका अर्जुन पर शक और गहरा गया। बाद मे जब पुलिस ने अर्जुन से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। और खुद ही सब सच बता दिया।
अर्जुन ने क्या बताया
पुलिस की पूछताछ में अर्जुन ने खुलासा किया कि उसी ने तीनों की हत्या की थी। क्योंकि वो अपने पिता से नाराज था। उसके पिता पूर्व सैनिक थे और बड़े गुस्सैल थे। वह उसे पढ़ाई और अन्य कामों के लिए आए दिन डांटते रहते थे। हाल ही में उन्होंने पड़ोसियों के सामने उसे पीट भी दिया था। र्जुन ने बताया कि उसके पिता उससे कहते थे कि वह अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर देंगे। जिसकी वजह से उसकी रंजिश पिता से बढ़ती चली गई। इसलिए उसने बुधवार की तीनों की हत्या कर दी। पूरे मामले के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।