×

DUSU Election: दिल्ली विवि के छात्र संघ के पहले और दूसरे फेज का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का मतदान जारी है। विवि में वोटिंग दो पाली में तय हुई है।

Snigdha Singh
Published on: 27 Sept 2024 12:32 PM IST (Updated on: 27 Sept 2024 10:33 PM IST)
Delhi University Election Voting:
X

Delhi University Election Voting (Photo: Social Media)

Delhi University Election Voting: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024-25 के लिए दोपहर एक बजे पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया तीन बजे से शुरू हुई थी, जो शाम साढ़े सात बजे तक चली। मतदान के लिए छात्रों की लंबी लाइन देखी गई है।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम में छात्र दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे के बीच वोट डाले जाने थे। चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा करणवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) पैनल में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद के लिए यश नंदल, सचिव पद के लिए नम्रता जेफ (मीना) और संयुक्त सचिव पद के लिए लोकेश चौधरी शामिल हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस में पहले फेज का मतदान समाप्त होने के बाद दूसरे चरण का मतदान 3 बजे शुरू हुआ था, जो साढ़े तीन बजे तक चला। जिन छात्र-छात्राओं की क्लासेज शाम में होती हैं, उनके के लिए अपराह्न तीन बजे से साढ़े सात बजे के बीच मतदान होना था। थोड़ी बहुत कहासुनी के साथ शांति से चुनाव पूरा हो गया है।

उम्मीदवार छात्र और प्रोफेसर के बीच तीखी बहस

छात्रसंघ चुनाव के दौरान उम्मीदवार छात्र के कई वीडियो वायरस हो रहे रहे। संयुक्त सचिव पद पर प्रत्याशी NSUI कैंडिटेंस बैलेट रूम में पहुंचा तो सभी बैलेट बंद थे। निर्धारित समय से काफी देर तक वोटिंग शुरू नहीं हुई थी।


इसे लेकर कैंडिडेट और प्रशासन के बीच काफी कहासुनी हो गई। पहली शिफ्ट के दौरान नॉर्थ कैंपस के एक कॉलेज में इलेक्शन इंचार्ज प्रोफेसर से बदसलूकी का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार, NSUI के एक उम्मीदवार ने प्रोफेसर के साथ हाथापाई की है।

राष्ट्रपति पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं

अनिकेत मडके (लॉ सेंटर - II)

बदी यू ज़मान (ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज)

पिंकी (बौद्ध अध्ययन विभाग)

ऋषभ चौधरी (बौद्ध अध्ययन विभाग)

रौनक खत्री (कैंपस लॉ सेंटर)

सावी गुप्ता (लॉ सेंटर - II)

शीतल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज)

शिवम मौर्य (हिन्दू कॉलेज)

सचिव पद के लिए उम्मीदवार

अदित्यन एमए - मोतीलाल नेहरू कॉलेज (शाम)

मित्रविंदा कर्णवाल - लक्ष्मीबाई महाविद्यालय

नम्रता जेफ - किरोड़ीमल कॉलेज

स्नेहा अग्रवाल - लॉ सेंटर - II

संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार

अमन कपासिया - बौद्ध अध्ययन विभाग

अनामिका के - साउथ दिल्ली कैंपस

अंजना सुकुमारन - लॉ सेंटर - II

लोकेश चौधरी - बौद्ध अध्ययन विभाग



Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story