×

Delhi Varanasi Bullet Train: दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, जानें इस परियोजना के बारे में सबकुछ

Delhi Varanasi Bullet Train: दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट में कुल 13 स्टेशन होंगे, जिनमें दो तो केवल गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में ही होंगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 27 July 2022 8:34 PM IST
Bullet train
X

 Bullet train(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Delhi Varanasi Bullet Train: अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Ahmedabad-Mumbai Bullet Train Project) के बाद मोदी सरकार (Modi Government) की एक और परियोजना की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल परियोजना (Delhi-Varanasi High Speed Rail Project) के बारे में। इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से पूर्वांचल की दूरी और कम हो जाएगी। दिल्ली से वाराणसी जाने में अभी 10 घंटे लगते हैं, लेकिन हाईस्पीड रेल की मदद से लोग अब मात्र चार घंटे में ये सफर पूरा कर लेंगे।

नोएडा में होगा दो स्टॉपेज

दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट (Delhi-Varanasi High Speed Rail Project) में कुल 13 स्टेशन होंगे। जिनमें दो तो केवल गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) यानी नोएडा में ही होंगे। दरअसल नोएडा एयरपोर्ट लिमिटेड (Noida Airport Limited) ने एक साल पहले बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसपर रेल मंत्रालय ने हामी भर दी है। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सीईओ अरूणवीर सिंह (CEO Arunveer Singh) ने कहा कि इससे नोएडा एयरपोर्ट पर उतरने वाले दुनियाभर के यात्रियों को सुविधा होगी। जानकारी के मुताबिक, सराय काले खां से चलकर नोएडा में इस ट्रेन का पहला ठहराव सेक्टर – 144 में होगा, इसके बाद यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रूकेगी। सराय काले खां से एयरपोर्ट स्टेशन पहुंचने में ट्रेन को 21 मिनट लगेंगे।

जानिए सभी 13 स्टॉपेज के बारे में

दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल परियजोना (Delhi-Varanasi High Speed Rail Project) में कुल 13 स्टेशन होंगे। इनमें से 12 स्टेशन उत्तर प्रदेश में और एक स्टेशन दिल्ली में होंगे। दिल्ली में स्टेशन अंडरग्राउंड होगा। बुलेट ट्रेन मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक जाएगी। 816 किमी की दूरी यह मात्र चार घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन 330 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसकी अधिकतम गति 350 किलोमीटर और न्यूनतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। परियोजना के सभी 13 स्टेशन इस प्रकार हैं - सराय काले खां (दिल्ली), नोएडा सेक्टर -148, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story