×

Delhi Video: दिल्ली में रात 11 बजे एक कार ने युवक को 2-3 KM तक घसीटा, देखें वीडियो

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन दरगार की ओर से आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2 से 3 किलोमीटर तक घसीटने की वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कार के बोनट पर लटका हुआ है और कार दौड़ रही है।

Jugul Kishor
Published on: 1 May 2023 2:46 PM IST (Updated on: 1 May 2023 3:10 PM IST)

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन दरगार की ओर से आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2 से 3 किलोमीटर तक घसीटने की वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कार के बोनट पर लटका हुआ है और कार दौड़ रही है। हालांकि सड़क किनारे मौजूद पीसीआर वैन ने जब ये देखा कि युवक बोनट पर लटका हुआ है, कार वाला रोक नहीं रहा है तो पीसीआर वैन ने कार का पीछा किया और कार को रूकवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित युवक ने बताई सच्चाई

पीड़ित युवक ने बताया कि मेरा नाम चेतन हैं, मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया। रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था।

आरोपी कार ड्राइवर का भी बयान आया सामने

आरोपी रामचंद कुमार ने पूरे मामले पर कहा कि मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो? लेकिन इन्होने अनसुना कर दिया।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story