×

दिल्ली हिंसा: भागीरथी नाले से दो शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

दिल्ली में फैली भयावह हिंसा में कुल 41 लोगों की मौत हो चुकी है। अब फिलहाल हिंसा पर काबू पा लिया गया है। इस भयावह हिंसा में अब तक 167 FIR दर्ज की जा चुकी है।

Aradhya Tripathi
Published on: 1 March 2020 4:15 PM IST
दिल्ली हिंसा: भागीरथी नाले से दो शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
X

नई दिल्ली: दिल्ली में फैली भयावह हिंसा में कुल 41 लोगों की मौत हो चुकी है। अब फिलहाल हिंसा पर काबू पा लिया गया है। पिछले 3 दिनों से हिंसा की वारदात की कोई खबर नहीं आई है। इस भयावह हिंसा में अब तक 167 FIR दर्ज की जा चुकी है।

वहीं 36 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। अब तक हिंसा के आरोप में हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 885 तक पहुंच चुकी है।

अब पुलिस ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। इस मामले से जुड़े अब 13 केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में हिंसा से जुड़े 12 मामलो में SIT ने साइबर सेल से मदद मांगी है। उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी के खराब क्वालिटी वाले विजुअल्स सौंपे गए हैं।

यहां हम आपको बताते हैं आज आभी तक क्या क्या हुआ..

LIVE UPDATE

भागीरथी नाले से दो शव बरामद

रविवार दोपहर भागिरथी विहार नाले में दो और शव मिलने से सनसनी फैल गई। हिंसा में अब मरने वालों की संख्या अब 42 से बढ़कर 45 हो गई है। फिलहाल आज मिलने वाले किसी भी शव की पहचान नहीं हुई है।

4.23: दिल्ली हिंसा के विरोध में पंजाब के बरनाला में रेल ट्रैक हुआ बाधित

ताहिर की तलाश में दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली हिंसा में फरार चल रहे पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में लगी है। पुलिस ताहिर हुसैन के पुश्तैनी घर अमरोहा भी पहुंची है. आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के गंभीर आरोप हैं। परिजनों ने बताया कि ताहिर हुसैन के इशारे पर ही अंकित की हत्या की गई। दिल्ली के खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर पुलिस तैनात है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 2.44 पर ट्वीट कर कहा, हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। व्यक्तिगत तौर पर मैं खुद सुनिश्चित कर रहा हूं कि हर व्यक्ति तक मदद पहुंचे। हमारी कोशिश है जिंदगी जल्द पटरी पर लौटे। हम चाहते हैं कि लोग अपने घरों को लौटें और उनके पड़ोसी उनका स्वागत करें।

एनएचआरसी की टीम ने किया डीसीपी ऑफिस का दौरा

आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम ने दोपहर 2.30 बजे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ऑफिस का दौरा किया। दिल्ली हिंसा के दौरान अलग-अलग घटनाओं पर एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेगी।

तो वहीं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 2.26 बजे रविवार को डीसीपी अमित शर्मा से अस्पताल में मुलाकात की। बता दें कि अमित शर्मा चांदबाग इलाके में हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ओडिशा सरकार ने की बीएसएफ जवान की मदद

12 बज कर 30 मिनट पर बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस की मदद में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया। अनीस 9वीं बटालियन में तैनात हैं। दिल्ली हिंसा में उनका घर जला दिया गया था।

ओडिशा में तैनाती से पहले वे बंगाल में भी सेवा दे चुके हैं। अनीस का घर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पड़ता है। अनीस फिलहाल ओडिशा के मल्कानगिरि में नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात हैं।

11.00 बजे: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार सुबह-सुबह एक नाले से शव बरामद हुआ। अभी जांच की जा रही है कि क्या दंगों के दौरान इस शख्स की हत्या की गई है या फिर इसकी मौत दूसरे हालातों में हुई है।

सुबह 10.40 बजे: हिंसा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 167 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आर्म्स एक्ट के तहत 36 मामले दर्ज हुए हैं। अब तक 885 लोगों को हिरासत/गिरफ्तार किया गया है।

सुबह 10.00 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शिव विहार इलाके में हालात सामान्य हो चले हैं. हालांकि एहतियात बरतते हुए सुरक्षा बलों की निगरानी चुस्त-दुरुस्त है।

सुबह 9.10 बजे: जाफराबाद में हालात सामान्य हो चले हैं। हालांकि सुरक्षा बल पूरे इलाके में जमे हुए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं।

सुबह 8.10 बजे: हिंसाग्रस्त नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और सीलमपुर में रविवार सुबह सड़कों पर आम लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

सुबह 8.05 बजे: किसी भी तरह की हिंसा अब न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं। रात भर फ़ोर्स मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर, जाफराबाद जैसे इलाको में सड़कों पर गश्त कर रही है।

बीती रात 3 बजे मौजपुर इलाके में पैरामिलिट्री फ़ोर्स काफी तादाद में तैनात रही। फ़ोर्स हर गली में जाकर लोगों पर नज़र रख रही है। अभी तक हिंसा में 1000 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और मौजपुर में अब पूरी तरह शांति है।



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story